आखिरकार Moto X4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. भारत में इसकी कीमत Rs 20,999 से शुरू होती है. यह दो वेरियंट में भारत में पेश किया गया है. Moto X4 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs 20,999 और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs 22,999 रखी गई है. यह फ्लिपकार्ट पर आज रात 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. यह सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू रंग में उपलब्ध है.
Moto X4 डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है. इस डिवाइस में 12MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर और फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस तथा दूसरा 8MP का सेकेंडरी कैमरा वाइड-एंगल लेंस के साथ आएगा. इसका रियर कैमरा डुअल- LED फ़्लैश और बोकेह मॉड सपोर्ट कर सकता है और 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा जो f/2.0 अपर्चर और डेडिकेटेड LED फ़्लैश के साथ आएगा. इसमें 5.2-इंच की फुल HD LTPS IPS डिस्प्ले मौजूद है, जो गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है. इसमें 2.2 GHz का ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और एड्रेनो 508 GPU मौजूद है.
Moto X4 कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और NFC ऑफर करेगा लेकिन इसमें 3.5mm का ऑडियो जैक मौजूद नहीं है. Moto X4 एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलेगा और इसके रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा.इस स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी मौजूद हो जो टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करेगी. यह फ़ोन वाटर रेजिस्टेंस भी होगा.