Moto X सीरीज के Moto X4 स्मार्टफोन को IFA 2017 में लॉन्च किया जा सकता है. काफी दिनों से इसके लॉन्च की खबरें आ रही थी. पहले आई खबरों के मुताबिक 2 सितंबर को Moto फिलीपींस द्वारा आयोजित किए जाने वाले एक फेसबुक इवेंट में Moto X4 को लॉन्च किया जाना था. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही है कि बर्लिन में चल रहे IFA 2017 में Moto X4 को लॉन्च किया जाएगा. जानेमाने टिप्स्टर ने बर्लिन से एक तस्वीर शेयर की है जिससे पता चलता है कि एक्पो में Moto X4 का भी स्टॉल है. यानि Moto X4 के लॉन्च की पूरी उम्मीद है.
इस तस्वीर को ट्विटर पर रोलैंड क्वांड ने पोस्ट किया है. जिन्होंने IFA 2017 में मोटो Moto X4 का स्टॉल देखा है. इस स्टॉल को स्मार्टफोन शोकेस यानि प्रदर्शित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. IFA 2017 ट्रेड शो आधिकारिक तौर से 1 सितंबर से शुरू होनेवाला है और बुधवार यानि 6 सिंतबर तक चलेगा. Moto X4 की ऑनलाइन कीमत 349.99 डॉलर (करीब 22,400 रुपये) और 399.99 डॉलर (करीब 25,600 रुपये) हो सकती है. इससे पता चलता है कि Moto X4 को 2 वेरिएंट में पेश किया जाएगा.
पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक Moto X4 5.2 इंच का फुल HD 1080×192 पिक्सल के साथ AMOLED डिस्प्ले होगा. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 भी होगा. उम्मीद की जा रही है कि इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC प्रोसेसर काम करता है. इसमें एड्रीनो 508 GPU और 4GB रैम मौजूद होगा.
कहा जा रहा है कि इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज होगा, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. कैमरा के मामले में Moto X4 12MP के 2 रियर कैमरा से लैस होगा, एक रंग के लिए और एक मोनोक्रोम ग्रेड के लिए होगा. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. 3000mAh की बैटरी होगी और इसमें एंड्रॉयड नूगा ऑउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करेगा.
Flipkart की आज की सेल (1 सितम्बर 2017)