मोटो X4 की कीमत भारत में होगी 23,999 रुपये, लीक से हुआ खुलासा
मोटो X4 भारत में 13 नवंबर को लॉन्च होगा
मोटोरोला मोटो X4 इस साल अगस्त के IFA (आईएफए) कॉन्फ्रेंस में लॉन्च हुआ. ये स्मार्टफोन सबसे पहले यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध हुआ. भारत में इस डिवाइस के आने की उम्मीद पहले अक्टूबर में की जा रही थी, लेकिन बाद में इसे नवंबर कर दिया गया.
हालांकि कंपनी ने देर होने की वजह के बारे में नहीं बताया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक देर होने की वजह मैनुफैक्चरिंग इशू है. अभी तक भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी, इसके बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं है, लेकिन अब एक नए लीक इमेज से इसकी कीमत का खुलासा हुआ है.
ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट के साथ होगा. लीक इमेज से ये भी पता चलता है कि ये फोन डुअल सिम सपोर्ट होगा. लीक इमेज में इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये ($370) दिखाई जा रही है. यूरोप में इस फोन की कीमत €399 ( करीब 30600रुपये) और यूएस में $400 (करीब 26000 रुपये) है.