200MP कैमरा वाला दुनिया का सबसे धांसू फोन, इस दिन होगा लॉन्च, देखें डिजाइन कैसा होगा
200MP कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन Moto X30 Pro की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आ रही है।
इस फोन को 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
लॉन्च से पहले कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।
200MP कैमरे वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन Moto X30 Pro की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आ रही है। इस फोन को 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन का मॉडल नंबर XT2241-1 है। यह 12GB रैम और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन एंड्रॉयड 12 ओएस पर चलेगा। फोन ने गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 1252 और मल्टी-कोर टेस्ट में 3972 स्कोर किया।
यह भी पढ़ें: FASTRACK का नया स्मार्टवॉच Reflex Play 1.3 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में किया गया लॉन्च, देखें कीमत
फोन में होंगे ये फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Motorola का यह फोन कई प्रीमियम और फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आएगा। इसमें कंपनी फोटोग्राफी के लिए 200MP का कैमरा देने वाली है। फोन में मिले कैमरा सेंसर को Samsung ISOCELL HP1 के तौर पर जाना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सेंसर से ली गई इमेज का साइज 13MB से ज्यादा हो सकता है।
साथ ही, कंपनी 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और फोन के पिछले हिस्से पर 12-मेगापिक्सल का कैमरा देने जा रही है। फोन को 6.73 इंच के फुल एचडी+ पी-ओएलईडी डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन से लैस होगी। डिस्प्ले की खास बात यह है कि यह 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
यह भी पढ़ें: काफी दिनों से था इंतजार, WhastApp यूजर्स के लिए आया एक नया और शानदार फीचर
मोटोरोला X30 प्रो फोन 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में मिलने वाली बैटरी 4500mAh की होने की संभावना है, जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित माईयूआई 4.0 पर चलेगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें कि कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने जा रही है।
यह भी पढ़ें: 3 अगस्त को लॉन्च होने वाला है OnePlus 10T, नहीं मिलेगा अलर्ट स्लाइडर और Hasselblad ब्रांडिंग
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile