Moto Edge X30 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले हुआ लीक, जल्द है लॉन्चिंग

Updated on 30-Jul-2022
HIGHLIGHTS

Moto Edge X30 Pro 2 अगस्त को चीन मे लॉन्च होने वाला है।

Moto Edge X30 Pro को ट्रिपल कैमरा के साथ देखा जा सकता है।

इस फोन में 6.73 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

माना जा रहा है कि इस Moto Edge X30 Pro दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। यह फोन 2 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाला है, लेकिन लॉन्च से पहले ही इस फोन का डिजाइन लीक हो गया है। Moto Edge X30 Pro और Moto Razr 2022 दोनों फोन एक साथ, 2 अगस्त को चीन में लॉन्च होने वाले हैं। लॉन्च से पहले Moto Edge X30 Pro का डिज़ाइन ऑनलाइन लीक हो गया है। लॉन्च को फिलहाल चीन तक सीमित कर दिया गया है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में फोन को एक अलग नाम से लॉन्च किया जाएगा। इसे Moto Edge 30 Ultra या Moto Frontier के नाम से अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: Redmi K50S Pro को लेकर अहम जानकारी लीक, 200 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलने की उम्मीद

फोन का लुक और रंग कैसा होगा

बताया जा रहा है कि इस फोन का लुक दिखने में काफी अच्छा होगा, आपको बता दें कि यह फोन अभी भारत में लॉन्च नहीं होने वाला है लेकिन इसका डिजाइन ऑनलाइन लीक होने के कारण इसके इसका लुक सामने आ गया है। इस फोन की कुछ तस्वीरे भी सामने आई है जिससे इसके लुक का पता चलता है, इस फोन में मीडियम आकार के सेंसर के साथ एक बड़ा सेंसर दिया गया है। साथ ही इसका कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है। 

बैक पैनल में कर्व्ड डिज़ाइन दिया है, ऐसा लगता है कि सैन्डस्टोन जैसा फिनिश दे रहा है। डिवाइस के दाईं ओर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दिए गए हैं। डिस्प्ले के चारों ओर बहुत पतले बेज़ेल्स हैं। इसमें एक छोटा पंच-होल कटआउट भी है। कुल मिलाकर डिज़ाइन काफी प्रीमियम लुक देता है। माना जा रहा है कि मोटोरोला फोन को काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तीन कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाला सस्ता Motorola फोन हुआ लॉन्च, देखें क्या होगी इंडिया में कीमत

Moto Edge X30 Pro का कैमरा कैसा होगा

Moto Edge X30 Pro के कैमरे की बात करें तो इसके कैमरे को काफी अच्छा बताया जा रहा है। वहीं मोटोरोला के General Manager Chen Jin ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि, एज X30 में 200-मेगापिक्सल कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन 1/1.22-इंच सेंसर के साथ आएगा। उन्होंने एज एक्स30 प्रो के कुछ सैंपल शॉट्स भी शेयर किए थे। एज एक्स30 प्रो दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ लॉन्च होने जा रहा है।

Moto Edge X30 Pro की कीमत EUR 999 से कम होने की उम्मीद है, जो भारत में लगभग 71,900 रुपये है। स्मार्टफोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में फिलहाल अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। 

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

Moto X30 Pro में 6.73-इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट होने की जानकारी मिल रही है। इस फोन में 125W चार्जिंग के साथ 4,500mAhकी बैटरी होगी। वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल मिल सकता है। 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :