मोटो X (जेन 3) अगले महीने भारत में हो सकता है लॉन्च
मोटोरोला ने मोटो X स्टाइल और मोटो X प्ले को पिछले महीने यूएस में हुए अपने एक इवेंट में लॉन्च किया था, हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मोटोरोला इन दोनों फोंस को या किसी एक फ़ोन को भारत में लॉन्च करेगा.
मोटोरोला ने अपने ब्रांड मोटो X के दो वैरिएंट्स को पिछले महीने यूएस में हुए अपने एक इवेंट में लॉन्च किया था, इन दोनों स्मार्टफ़ोन के नाम हैं मोटो X स्टाइल और मोटो X प्ले. और अब आ रही नई रिपोर्ट और खबरों से यह कहा जा सकता है कि मोटोरोला अगले महीने इन्हें भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है, हालाँकि अभी इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों फोंस को लॉन्च किया जाएगा या इनमें से किसी एक को, इन रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला में भारत के GM, अमित बोनी का कहना है कि अब इन स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अभी इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों फोंस को लॉन्च किया जाएगा या इनमें से किसी एक को लॉन्च किया जाएगा.
अगर मोटो X स्टाइल के फीचर्स की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही यह मोटोरोला के कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे मोटो वॉयस, मोटो असिस्ट, मोटो डिस्प्ले, मोटो एक्शन आदि के साथ आया है. यह आपको कई वैरिएंट्स जैसे 16/32/64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इसके साथ आपको इस स्टोरेज कजो बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 128GB अतिरिक्त बढ़ा सकते हैं. अगर इसके कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ एक फ़्लैश भी दी गई है जिसके द्वारा आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. यह कैमरा 4K विडियो लेने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. बता दें कि यह मोटो मेकर कार्यक्रम को भी सपोर्ट करता है. इसके पहले यह अफवाह आ रही थी कि सितम्बर में मोटोरोला अपना मोटो X प्योर 3 लॉन्च करेगा
इसके अलावा अगर बात करें दूसरे फ़ोन मोटो X प्ले की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 400ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम 615 प्रोसेसर के साथ 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है. और जैसा कि हमने पिछले फ़ोन मोटो X स्टाइल में देखा था यह स्मार्टफ़ोन भी 4G LTE सपोर्ट से लैस है और एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही इसके ज्यादातर फीचर भी पिछले जैसे ही हैं, इस स्मार्टफ़ोन में भी 21 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. लेकिन बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन का विडियो कैप्चर मोड पिछले स्मार्टफ़ोन से कुछ अलग है. यह फुल एचडी मोड पर सीमित दायरे में ही काम करता है. साथ ही इसके फ्रंट कैमरा के साथ फ़्लैश भी नहीं दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में 3630mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 16GB और 32GB स्टोरेज वैरिएंट्स में आ सकता है. इसके आप माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपैंड भी कर सकते हैं. बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ ही मोटोरोला ने भारत में अपना मोटो जी (जेन 3) लॉन्च किया था, इसके बारे में यहाँ जानें.