सितंबर में गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को लॉन्च किया था. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको फलोटिंग मेन्यू और डोज जैसे फीचर देखने को मिलेंगे.
मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला के स्मार्टफोंस मोटो X स्टाइल और मोटो X 2 को अब एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिल गया है. कंपनी ने जानकारी अपने ब्लॉग के माध्यम से दी है. मोटोरोला मोटो X स्टाइल का अपडेट भारत और ब्राजील दोनों जगह दिया गया है जबकि मोटो X 2 का अपडेट फिलहाल सिर्फ ब्राजील के लिए ही है.
आपको बता दें कि, सितंबर में गूगल ने एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को लॉन्च किया था. नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आपको फलोटिंग मेन्यू और डोज जैसे फीचर देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही सिक्योरिटी के मामले में एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पहले की अपेक्षा कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है. वहीं एंडरॉयड का वॉइस असिस्टेंट गूगल नाउ फीचर भी पहले की अपेक्षा ज्यादा सटीक और अडवांस हो गया है.
इस बारे में कंपनी ने जानकारी दी है कि, अगले कुछ सप्ताह में इन फोंस के लिए अपडेट का कार्य पूरा हो जाएगा. यदि आपका फोन अपडेट पाने में समर्थ है तो आपको खुद ही नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसके साथ ही मोटोरोला मोटो X प्योर एडिशन के लिए भी अपडेट देना शुरू कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि, पिछले महीने ही मोटोरोला ने यह घोषणा की थी कि वह किन फोंस को एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट देगी. मोटोरोला द्वारा एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट दिए जाने वाले फोंस में मोटो X प्ले, मोटो टर्बो, मोटो G (3 जेनरेशन), मोटो G (2 जेनरेशन) और मोटो X (2 जेनरेशन) का नाम शामिल है.