मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिला

मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिला
HIGHLIGHTS

इस अपडेट में मोटो X प्ले को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के सभी नए फ़ीचर मिलेंगे. एंड्राइड मार्शमेलो नए ऐप पर्मिशन, गूगल नाउ ऑन टैप फ़ीचर, एंड्राइड पे मोबाइल पेमेंट सिस्टम और नए फिंगरप्रिंट API के साथ आता है.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी मोटोरोला के स्मार्टफ़ोन मोटो X प्ले को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. कंपनी ने ये नया अपडेट भारत और ब्राज़ील के मोटो X प्ले यूजर्स के लिए रोल आउट किया है.

इस अपडेट में मोटो X प्ले को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के सभी नए फ़ीचर मिलेंगे. एंड्राइड मार्शमेलो नए ऐप पर्मिशन, गूगल नाउ ऑन टैप फ़ीचर, एंड्राइड पे मोबाइल पेमेंट सिस्टम और नए फिंगरप्रिंट API के साथ आता है. इसमें गूगल के सिक्योरिटी पैच भी मौजूद हैं.

कंपनी ने बताया है कि लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में 'Sound and notification' सेंटिंग्स में 'डू नॉट डिस्टर्ब' का विकल्प मौजूद है. इस फ़ीचर में मोटो असिस्ट के सारे फंक्शन मौजूद हैं.

अगर बात करें मोटो X प्ले स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले 400ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम 615 प्रोसेसर के साथ 1.7GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ पेयर किया गया है. और जैसा कि हमने पिछले फ़ोन मोटो X स्टाइल में देखा था यह स्मार्टफ़ोन भी 4G LTE सपोर्ट से लैस है और एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है.

इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में भी 21 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. लेकिन बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन का विडियो कैप्चर मोड पिछले स्मार्टफ़ोन से कुछ अलग है. यह फुल एचडी मोड पर सीमित दायरे में ही काम करता है. साथ ही इसके फ्रंट कैमरा के साथ फ़्लैश भी नहीं दी गई है. लेकिन इस स्मार्टफ़ोन में 3630mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 16GB और 32GB स्टोरेज वैरिएंट्स में आ सकता है. इसके आप माइक्रो-SD कार्ड के माध्यम से एक्सपैंड भी कर सकते हैं.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo