‘शैटरप्रूफ’ मोटो X फोर्स स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च

‘शैटरप्रूफ’ मोटो X फोर्स स्मार्टफोन जल्द होगा भारत में लॉन्च
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन में 5.4-इंच की QHD 1440x2560 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. और कंपनी का दावा है कि इसकी डिस्प्ले 'शैटरप्रूफ' है जिसे तोडा नहीं जा सकता है.

मोबाइल निर्माता कंपनी  मोटोरोला जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो X फोर्स पेश कर सकती है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन 'शैटरप्रूफ' डिस्प्ले से लैस होगा. मोटोरोला ने अक्टूबर महीने के अंत में मोटो X फोर्स स्मार्टफोन लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन अमेरिका में लॉन्च किए गए मोटोरोला ड्रॉयड टर्बो 2 का अंतरराष्ट्रीय वेरिएंट है. लॉन्च के दौरान मोटोरोला ने जानकारी दी थी कि एक्स फोर्स को सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम और लेटिन अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा.

आपको बता दें कि, इस बारे में जानकारी मोटोरोला इंडिया के प्रमुख अमित बोनी ने दी है. हालांकि, उन्होंने इस स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख और कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

इसके साथ ही कंपनी ने ब्लॉग पर लॉन्च की घोषणा करते हुए बताया था कि इसका 32GB वेरिएंट 499 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब Rs. 49,900) में मिलेगा और 64GB वेरिएंट 534 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब Rs. 53,400) में मिलेगा

स्मार्टफोन में 5.4-इंच की QHD 1440×2560 पिक्सेल की डिस्प्ले दी गई है. और कंपनी का दावा है कि इसकी डिस्प्ले 'शैटरप्रूफ' है जिसे तोडा नहीं जा सकता है. यानी आप इसकी डिस्प्ले को कितनी ऊपर से फेंक दें इसकी डिस्प्ले टूटेगी नहीं. बता दें कि डिस्प्ले को एल्युमीनियम रिजिड कोर से बनाया गया है, साथ ही यह फ्लेक्सिबल AMOLED स्क्रीन और ड्यूल लेयर टचस्क्रीन पैनल से बनी हुई है. इसके साथ ही स्मार्टफोन वाटर-रिपेलेंट नैनो कोटिंग के साथ आया है.

स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2Ghz की स्पीड देता है इसके साथ ही इसमें आपको 3GB की LPDDR4 रैम मिल रही है. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि स्मार्टफ़ोन आपको 32GB और 64GB दो वैरिएंट्स में आया है. और इसके दोनों ही वैरिएंट्स में आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक का इजाफा कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन में 3760mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. और कंपनी का दावा है कि स्मार्टफ़ोन में दी गई बैटरी मिक्स इस्तेमाल करने पर भी 2 दिन का बैटरी बैकअप देती है. और बैटरी क्विक चार्ज को भी सपोर्ट करती है.

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है बता दें कि स्मार्टफ़ोन में फेज डिटेक्ट ऑटोफोकस, इसके अलावा 5 मेगापिक्सेल के फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ लॉन्च हुआ है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. यह चौंकाने वाली बात है कि स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो सपोर्ट नहीं है. फ़ोन 4G LTE को भी सपोर्ट करता है.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo