मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन मोटो X 4th जेन पेश करेगी. यह कंपनी का दूसरा स्मार्टफ़ोन है जो कि फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है. इससे पहले मोटोरोला ने साल 2011 में मोटोरोला एटरिक्स 4G स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया था.
आपको बता दें कि, टेक जर्नलिस्ट रिकोह द्वारा ट्विट के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार मोटोरोला के अगले डिवाइस मोटो X 4th जेन में फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर मौजूद होगा.
इसके अलावा एक अन्य जानकारी के अनुसार मोटो X 4th जेन हीट पाइप फीचर से लैस होगा. यह तकनीक फोन को अधिक उपयोग होने पर भी उसे गर्म होने से बचाता है.
इससे पहले अभी हाल ही में इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर भी लीक हुई थी, इस तस्वीर में इस स्मार्टफ़ोन का पीछे का डिज़ाइन दिखा था, साथ ही इमेज को देख कर कहा जा सकता है कि इसमें मैटल बॉडी होगी. इसके साथ ही इस तस्वीर में इस स्मार्टफ़ोन का रियर कैमरा भी नज़र आ रहा है, जो की फ़्लैश के साथ होगा. इस स्मार्टफ़ोन के टॉप और बॉटम को पीछे की तरफ प्लास्टिक से कवर किया गया है. स्पीकर ग्रिल को नीचे की ओर दिया गया है. वहीँ, कंपनी के लोगो को कैमरे के नीचे जगह दी गई है.
आपको बता दें कि, मोटो X स्टाइल को भारतं में अक्टूबर माह में पेश किया गया था. अगर मोटो X स्टाइल के फीचर्स की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही यह मोटोरोला के कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे मोटो वॉयस, मोटो असिस्ट, मोटो डिस्प्ले, मोटो एक्शन आदि के साथ आया है. यह आपको कई वैरिएंट्स जैसे 16/32/64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इसके साथ आपको इस स्टोरेज कजो बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 128GB अतिरिक्त बढ़ा सकते हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ एक फ़्लैश भी दी गई है जिसके द्वारा आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. यह कैमरा 4K विडियो लेने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. बता दें कि यह मोटो मेकर कार्यक्रम को भी सपोर्ट करता है.