‘मोटो एक्स4’ लांच, कीमत 24999 रुपये

Updated on 30-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर 31 जनवरी से उपलब्ध होगा।

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को 'मोटो एक्स4' का 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 24,999 रुपये में लांच किया। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और मोटो हब पर 31 जनवरी से उपलब्ध होगा। 

इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल और आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो 'ड्यूअल ऑटोफोकस पिक्सल' टेक्नॉलजी से लैस है तथा इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो लो-लाइट मोड से लैस है। अमेज़न पर उपलब्ध बेस्ट सेलिंग हेडफोंस

इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080 गुणा 1920 पिक्सल) का एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 424 पीपीआई है और यह कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा से लैस है।

यह डिवाइस मोटो की फीचर के साथ है, जो यूजर्स को पासवर्ड-सुरक्षित वेबसाइटों को फोन या लैपटॉप पर एक्सेस मुहैया करता है।

'मोटो एक्स4' को 1-2 फरवरी को खरीदनेवालों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी तथा पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी। 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By