Lenovo के आधिपत्य वाली मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola के स्मार्टफोन Moto X (2017) की झलक कंपनी के 44 साल पूरे होने के मौके पर पेश किए गए वीडियो में दिखी. इस वीडियो में मोबाइल जगत में Motorola की 44 साल की यात्रा को दिखाया गया है.
Lenovo के आधिपत्य वाली मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola के स्मार्टफोन Moto X (2017) की झलक कंपनी के 44 साल पूरे होने के मौके पर पेश किए गए वीडियो में दिखी. इस वीडियो में मोबाइल जगत में Motorola की 44 साल की यात्रा को दिखाया गया है.
Moto X (2017) की बारे में पहले कई लीक्स सामने आ चुके हैं. हालांकि कंपनी की ओर से इस फोन के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है पर माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी.
इससे पहले कंपनी भारत में अपनी G सीरीज के तहत 2 स्मार्टफोन moto g5 और moto g5 plus लॉन्च कर चुकी है. अब मोटो के फैंस को Moto X (2017) की लॉन्चिंग का इंतजार है.
यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर एक्सक्लूसिव होगा. इस डिवाइस को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था. इस सिरीज का अपग्रेडेड वर्जन Moto G5 Plus भारत में लॉन्च हो चुका है.
भारत मे यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है. 3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज. लोवर एंड वेरिएंट की कीमत Rs.14,999 और हायर एंड वेरिएंट की कीमत Rs.16,999 है.
इस डि्वाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इस स्मार्टफोन में 2800mAh बैटरी मौजूद है जो रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करती है. इस डिवाइस का मेजरमेंट 144.3 x 73 x 9.5 mm है और इस डिवाइस का वजन 144.5 ग्राम है.