मोटो X (2016) GFXBench पर आया नज़र, होगा ड्यूल-रियर कैमरे से लैस
यह फ़ोन ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, इसमें एक 12MP का और दूसरा 20 MP का कैमरा मौजूद होगा.
एक नया मोटोरोला डिवाइस GFXBench पर नज़र आया है, इसका नाम XT1650 है. उम्मीद है कि यह फ़ोन मोटो X (2016) स्मार्टफ़ोन होगा. उम्मीद है कि, यह 5.5-इंच की QHD डिस्प्ले, कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB की रैम से लैस होगा. इसके साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. यह एंड्राइड मार्शमैलो v6.0.1 से लैस होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video
इस लिस्टिंग में इस फ़ोन का एक बहुत ही खास फीचर भी बताया गया है कि, यह फ़ोन ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, इसमें एक 12MP का और दूसरा 20 MP का कैमरा मौजूद होगा. साथ ही फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. मोटोरोला XT1650 को अप्रैल महीने में गीकबेंच पर देखा गया था.
वैसे बता दें कि, XT1650 के स्पेक्स नई मोटो Z सीरीज के स्मार्टफ़ोन से काफी मिलती जुलती है. ऐसा भी हो सकता है कि, मोटो X सीरीज कंपनी की मोटो Z सीरीज से काफी मिलती जुलती हो.
इसे भी देखें: लेनोवो K5 नोट 20 जुलाई को आयेगा भारत
इसे भी देखें: फिजिकल कीबोर्ड्स अभी भी है डिमांड में: ब्लैकबेरी