इस स्मार्टफ़ोन में फुल HD डिस्प्ले, 16 मेगापिक्सल कैमरा और ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद हो सकता है.
एक नए मोटोरोला स्मार्टफ़ोन को बेंचमार्क वेबसाइट GFXBench पर लिस्ट किया गया है. यह इस फ़ोन को मोटोरोला XT1662 नंबर के साथ लिस्ट किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन मोटो X 2016 होगा. इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के स्पेक्स भी सामने आये हैं.
GFXBench की लिस्टिंग के अनुसार, मोटोरोला XT1662 (मोटो X 2016) में 4.6-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद होगी. यह एक IPS डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. यह 2.1GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक (MT6755) प्रोसेसर, ARM माली-T860 और 3GB की रैम से लैस है. साथ ही इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा.
इसके अलावा इस फ़ोन में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा भी मौजूद होगा, रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी मौजूद होगी. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. कैमरे में ऑटो-फोकस, फेस-डिटेक्शन, HDR फोटो, टच-फोकस और FHD रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मौजूद होंगे. यह फ़ोन वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS जैसे फीचर्स के साथ आएगा.
गौरतलब हो कि, मोटोरोला ने भारत में अपनी मोटो X सीरीज के तहत पांच फोंस पेश किए हैं,- मोटो X, मोटो X (जेन 2), मोटो X प्ले, मोटो X स्टाइल और मोटो X फ़ोर्स.