महज़ 2 दिन पहले ही हमने मोटोरोला के मोटो X 2016 की नई तसवीरें देखी हैं. होंग कोंग की एक वेबसाइट के द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की नई तस्वीरों को दिखाया गया है.
महज़ 2 दिन पहले ही हमने मोटोरोला के मोटो X 2016 की नई तसवीरें देखी हैं. होंग कोंग की एक वेबसाइट के द्वारा इस स्मार्टफ़ोन की नई तस्वीरों को दिखाया गया है. इन तस्वीरों के माध्यम से देखा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन को एक नया ही डिजाईन दिया गया है यानी ये स्मार्टफ़ोन मोटोरोला के पिछले स्मार्टफोंस की तरह नहीं है.
इन तस्वीरों के माध्यम से कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफ़ोन के बेक को एक कर्व्ड दिया गया है साथ ही यह काफी शानदार डिजाईन वाला स्मार्टफ़ोन कहा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को काफी स्लिमर भी बनाया गया है. इसके अलावा इसके एजेस को राउंड किया गया है. जो हम मोटोरोला के पिछले स्मार्टफोंस में देख चुके हैं. फ़ोन में मेटल बॉडी दी गई है.