Foldable Phones ने लोगों को बड़े पैमाने पर Crazy किया हुआ हैं। हालांकि Foldable Phones की कीमत बेहद ज्यादा होने के कारण इन्हें यूजर्स की ओर से ज्यादा खरीदा नहीं जाता है। इसके अलावा इसे चलाने का तो सभी मन होता है। असल में Samsung, Moto, Tecno और Oppo के पास Foldable Phones हैं हालांकि इन सभी कंपनियों के Foldable Phones बेहद महंगे हैं। अब ऐसे में अगर आपको एक जाना माना और सबसे बड़ी बात है कि Latest Moto Razr40 सस्ते में मिल जाए तो कैसा हो? असल में इस समय Amazon India पर Moto Razr40 को इस समय 10000 रुपये के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं फुल ऑफर डीटेल में।
यह भी पढ़ें: OMG! इतने में मिलेगा iPhone 15, Launch event से पहले Leaked हुआ Price | Tech News
असल में Amazon India पर Moto Razr40 का Price 59999 रुपये के आसपास है। लेकिन इसपर आपको Asix Bank Credit Card और SBI Credit Card से 54999 रुपये की लेनदेन करने पर 10000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा फोन को आप 6 महीने के लिए 10000 रुपये महीने देकर भी खरीद सकते हैं। फोन पर आपको Amazon Pay ICICI Credit Card पर No Cost EMI ऑप्शन मिल रहा है।
इसका सीधा सा ये मतलब है कि अगर आप इन कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10000 रुपये का इंसटेंट डिस्काउंट मिलने वाला है, इसके बाद फोन आपको मात्र 49999 रुपये की कीमत में मिलने वाला है। इतना ही नहीं, फोन पर ग्राहकों को पुराने फोन पर 26100 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसका मतलब है कि अगर आपका पुराना फोन अच्छी कंडीशन में है तो आपको बेहद ही कम कीमत में यह latest Moto Razr40 स्मार्टफोन मिल जाने वाला है। आप अपने इलाके का पिन कोड दर्ज करके जान सकते है कि आखिर आपको यह ऑफर मिलेगा या नहीं।
यह भी पढ़ें: Samsung के ये Budget Smartphones बाजार में मचा रहे तहलका, एक से एक Excellent Feature शामिल, देखें लिस्ट
Moto Razr40 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। फोन में एक 6.9-इंच की FlexView FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है। यह स्क्रीन 144Hz Refresh Rate पर आती है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में एक 1.47-इंच की एक QuickView AMOLED इक्स्टर्नल डिस्प्ले भी है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इस स्क्रीन को गोरिला ग्लास विक्टस का सपोर्ट दिया गया है।
Moto Razr40 Camera के बारे में चर्चा करें तो इस फोन में एक 64MP का मेन कैमरा दिया गया है, फोन में एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी मिलता है, जो मैक्रो ऑप्शन के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फ़ी के लिए फोन में एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है। फोन में एक 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की TurboPower Fast Charging के साथ आती है। इसमें आपको 5W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। फोन में IP52 Rating भी है, जो इसे स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंट बनाती है।
यह भी पढ़ें: Bharat में Gadar काटेगा Honor 90 5G; कब है launching in India | Tech News