Motorola Razr+ 2023 आने वाले कुछ हफ्तों में सेल में जाने की संभावना है जहां ये Samsung Galaxy Z Flip 4 और OPPO Find N2 Flip जैसे डिवाइसेज़ के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। हाल ही के एक टीज़र के मुताबिक Razr+ 2023 में एक बड़ी सेकेंडरी डिस्प्ले और तेज स्क्रीन रिफ्रेश रेट शामिल होगा। इसके अलावा ब्रांड की लेटेस्ट टीज़र इमेज से पुष्टि हुई है कि फोन के बैक पर LED फ्लैश और ड्यूअल कैमरा सिस्टम होगा।
टीज़र इमेज के अनुसार Motorola Razr+ 2023 की सहायक डिस्प्ले का साइज़ 3-इंच की रेंज में होने की उम्मीद है। लेनोवो ग्रुप के प्रेसिडेंट Chen Jin ने Weibo पर कहा कि फीचर फोंस से स्मार्टफोंस पर बदलाव को 3.5-इंच स्क्रीन के साथ बाजार में लाया जा रहा है। इसे देखते हुए संभावना है कि Razr+ 2023 में 2.7-इंच रियर स्क्रीन के बजाए 3.5-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले होगी।
Motorola Razr+ 2023 एक 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। बैक पैनल पर 3.5-इंच स्क्रीन दी जा सकती है। अफवाहों के मुताबिक डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप से लैस होगा जिसके साथ 8GB या 12GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज शामिल होगा। Razr+ 2023 एंड्रॉइड 13 के साथ आने की संभावना है।
फोल्डेबल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए फोन के फ्रन्ट पर 32MP सेन्सर दिया जा सकता है। फोन में 3640mAh बैटरी दी जा सकती है जो 33W रैपिड चार्जिंग के साथ आएगी।