Motorola Razr+ 2023 में मिलेगी 3.5-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले, कंपनी ने पेश किया नया टीज़र

Motorola Razr+ 2023 में मिलेगी 3.5-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले, कंपनी ने पेश किया नया टीज़र
HIGHLIGHTS

Motorola Razr+ 2023 की लेटेस्ट टीज़र इमेज से फोन के बैक पर LED फ्लैश और ड्यूअल कैमरा सिस्टम शामिल होने की पुष्टि हुई है

टीज़र इमेज के अनुसार Razr+ 2023 की सहायक डिस्प्ले का साइज़ 3-इंच की रेंज में होने की उम्मीद है

फोल्डेबल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है

Motorola Razr+ 2023 आने वाले कुछ हफ्तों में सेल में जाने की संभावना है जहां ये Samsung Galaxy Z Flip 4 और OPPO Find N2 Flip जैसे डिवाइसेज़ के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। कंपनी ने सोशल मीडिया पर फोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। हाल ही के एक टीज़र के मुताबिक Razr+ 2023 में एक बड़ी सेकेंडरी डिस्प्ले और तेज स्क्रीन रिफ्रेश रेट शामिल होगा। इसके अलावा ब्रांड की लेटेस्ट टीज़र इमेज से पुष्टि हुई है कि फोन के बैक पर LED फ्लैश और ड्यूअल कैमरा सिस्टम होगा। 

Motorola

टीज़र इमेज के अनुसार Motorola Razr+ 2023 की सहायक डिस्प्ले का साइज़ 3-इंच की रेंज में होने की उम्मीद है। लेनोवो ग्रुप के प्रेसिडेंट Chen Jin ने Weibo पर कहा कि फीचर फोंस से स्मार्टफोंस पर बदलाव को 3.5-इंच स्क्रीन के साथ बाजार में लाया जा रहा है। इसे देखते हुए संभावना है कि Razr+ 2023 में 2.7-इंच रियर स्क्रीन के बजाए 3.5-इंच सेकेंडरी डिस्प्ले होगी। 

Motorola Razr+ 2023 एक 6.7-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। बैक पैनल पर 3.5-इंच स्क्रीन दी जा सकती है। अफवाहों के मुताबिक डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप से लैस होगा जिसके साथ 8GB या 12GB रैम और 256GB या 512GB स्टोरेज शामिल होगा। Razr+ 2023 एंड्रॉइड 13 के साथ आने की संभावना है। 

Motorola

फोल्डेबल में OIS सपोर्ट के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस मिलने की उम्मीद है। सेल्फ़ी और वीडियो चैट्स के लिए फोन के फ्रन्ट पर 32MP सेन्सर दिया जा सकता है। फोन में 3640mAh बैटरी दी जा सकती है जो 33W रैपिड चार्जिंग के साथ आएगी। 

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo