Motorola Moto Razr 50 हुआ लॉन्च, लिमिटेड टाइम के लिए बेहद सस्ते में खरीदें
Motorola ने भारत में अपने नए Foldable Phone को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Moto razr 50 Ultra की पीढ़ी के ही नए फोन के तौर पर पेश किया गया है। फोन को भारत में Razr 50 Ultra के मुकाबले लगभग आधी कीमत में पेश किया गया है, असल में Moto Razr 50 Ultra स्मार्टफोन को भारत में 99,999 रुपये में पेश किया गया था, हालांकि Moto Razr 50 को भारत में केवल 64,999 रुपये में पेश किया गया है।
इस श्रेणी में पहले भी भारत में iPhone 14 Plus, OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 आते हैं। इस फोन को लॉन्च करने के साथ ही इसपर कई डिस्काउंट और ऑफर की भी घोषणा की गई है। लॉन्च ऑफर के तौर पर फोन को 49,999 रुपये में एक लिमिटेड टाइम के लिए खरीद सकते हैं।
Moto Razr 50 का इंडिया प्राइस और अन्य डिटेल्स
Moto Razr 50 स्मार्टफोन की कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि, फोन पर फेस्टिव डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो 5000 रुपये के आसपास है, हालांकि यह आपको लिमिटेड समय के लिए ही दिया जा रहा है। इसके बाद फोन की कीमत 59,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा आपको बैंक ऑफर के तौर पर इस फोन पर 10000 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है, यह आपको कई बैंक की ओर से दिया जा रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 49,999 रुपये रह जाती है।
- फोन को 3 महीने के Google Gemini Advanced Subscription के साथ पेश किया गया है।
- सके अलावा आपको 2TB का क्लाउड स्टॉरिज भी इस फोन के साथ दिया जा रहा है।
- फोन को अलग अलग तीन कलर में खरीदा जा सकता है, इसे आप Koala Grey, Beach Sand और Spritz Orange कलर में खरीद सकते हैं।
Moto Razr 50 की प्री-बुकिंग डिटेल्स
अगर आप Moto Razr 50 स्मार्टफोनको खरीदना चाहते हैं तो आपको बता देते है कि इसकी बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होने वाली है, इसके बाद फोन की सेल 20 सितंबर से होगी। इस फोन को सेल के लिए Amazon India के साथ साथ Motorola India Website और अन्य कई रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, इसके अलावा फोन को रिलायंस डिजिटल से भी खरीद सकते हैं।
Moto Razr 50 के टॉप फीचर
इंटरनल डिस्प्ले:
- 6.9-इंच pOLED FHD+ डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- HDR10+ सपोर्ट के साथ
- अधिकतम ब्राइटनेस: 3,000 निट्स
- पिक्सेल डेनसिटी: 413 ppi
- 10-बिट कलर रेंज
- Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा
आउटर डिस्प्ले:
- 3.63-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले
- 90Hz रिफ्रेश रेट
- HDR10 का सपोर्ट
- अधिकतम ब्राइटनेस: 1,700 निट्स
- पिक्सेल डेनसिटी: 413 ppi
- 10-बिट कलर रेंज
- Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी:
- वेगन लेदर बैक
- हाई-स्ट्रेंथ एल्यूमीनियम बॉडी
- वज़न: 188 ग्राम
परफॉरमेंस:
- Mediatek Dimensity 7300X चिपसेट (4nm आर्किटेक्चर)
- ऑक्टाकोर प्रोसेसर
- Mali-G615 MC2 GPU
- 8GB RAM RAM Boost 3.0 के साथ
- 256GB इनबिल्ट स्टोरेज (बढ़ाई नहीं जा सकती)
बैटरी:
- 4,200mAh क्षमता
- 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग
कनेक्टिविटी:
- 16 5G बैंड्स तक का सपोर्ट (N1/2/3/5/7/8/20/26/28/38/40/41/66/71/77/78)
कैमरा:
रियर:
- 50 MP मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ और f/1.7 अपर्चर
- 13 MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो कैमरा f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ
फ्रंट कैमरा:
- 32 MP इन-डिस्प्ले कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ
- सभी कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30/60 fps के सपोर्ट के साथ
सिम और ऑडियो:
- डुअल सिम सपोर्ट (एक फिजिकल सिम और एक eSIM)
- डुअल स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट के साथ
- स्पैटियल साउंड फीचर्स
चार्जिंग पोर्ट:
- USB 2.0 Type-C
ऑपरेटिंग सिस्टम:
- Android 14
- 3 साल के OS अपडेट्स
- 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स
फीचर | विवरण |
---|---|
इंटरनल डिस्प्ले |
6.9-इंच pOLED FHD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट HDR10+ सपोर्ट के साथ अधिकतम ब्राइटनेस: 3,000 निट्स पिक्सेल डेनसिटी: 413 ppi 10-बिट कलर रेंज Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा |
आउटर डिस्प्ले |
3.63-इंच OLED FHD+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट HDR10 का सपोर्ट अधिकतम ब्राइटनेस: 1,700 निट्स पिक्सेल डेनसिटी: 413 ppi 10-बिट कलर रेंज Corning Gorilla Glass Victus की सुरक्षा |
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी |
वेगन लेदर बैक हाई-स्ट्रेंथ एल्यूमीनियम बॉडी वज़न: 188 ग्राम |
परफॉरमेंस |
Mediatek Dimensity 7300X चिपसेट (4nm आर्किटेक्चर) ऑक्टाकोर प्रोसेसर Mali-G615 MC2 GPU 8GB RAM RAM Boost 3.0 के साथ 256GB इनबिल्ट स्टोरेज (बढ़ाई नहीं जा सकती) |
बैटरी |
4,200mAh क्षमता 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग |
कनेक्टिविटी | 16 5G बैंड्स तक का सपोर्ट (N1/2/3/5/7/8/20/26/28/38/40/41/66/71/77/78) |
कैमरा |
रियर: 50 MP मेन सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ और f/1.7 अपर्चर 13 MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो कैमरा f/2.2 अपर्चर और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ फ्रंट: 32 MP इन-डिस्प्ले कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ सभी कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 30/60 fps के सपोर्ट के साथ |
सिम और ऑडियो |
डुअल सिम सपोर्ट (एक फिजिकल सिम और एक eSIM) डुअल स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्पैटियल साउंड फीचर्स |
चार्जिंग पोर्ट | USB 2.0 Type-C |
ऑपरेटिंग सिस्टम |
Android 14 3 साल के OS अपडेट्स 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट्स |
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile