Samsung से सीधा पंगा लेगा Moto का नया Flip Phone, डिजाइन है बड़ा ही क्यूट!

Updated on 17-May-2023
HIGHLIGHTS

Evan Blass ने एक बार फिर Moto Razr 40 Ultra की इमेजिस लीक की हैं

इमेजिस में बड़ी कवर डिस्प्ले का खुलासा हुआ है जिस पर यूजर्स अधिक सुविधा के साथ नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकेंगे

प्रोमो इमेजिस फोन के मजेन्टा, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट भी दिखाती हैं

कुछ दिनों पहले जाने-माने टिप्सटर Evan Blass ने Moto Razr 40 Ultra के आधिकारिक दिखने वाले रेंडर साझा किए थे। अब उन्होंने एक बार फिर इस स्मार्टफोन की प्रोमो इमेजिस लीक की हैं जिनसे डिवाइस के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है। 

Moto Razr 40 Ultra की प्रोमो इमेजिस से मिली ये डिटेल्स

लीक्ड इमेजिस में डिवाइस की फ्रन्ट कवर डिस्प्ले नजर आई है जिस पर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश है। इमेजिस में बड़ी कवर डिस्प्ले का खुलासा हुआ है जिस पर यूजर्स अधिक सुविधा के साथ नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकेंगे। इसके अलावा फोल्डेबल क्लैमशेल डिजाइन भी नजर आया है जिससे यह संकेत मिला है कि डिवाइस को स्टैंडबाय मोड पर प्लेस किया जा सकता है। 

https://twitter.com/Moto/status/1658464893048356867?ref_src=twsrc%5Etfw

स्मार्टफोन के साइड पर वॉल्यूम और पॉवर बटन हैं और प्रोमो इमेजिस से कवर डिस्प्ले की अलग-अलग थीम्स का भी खुलासा हुआ है। यूजर्स कवर डिस्प्ले के कैमरा से सेल्फ़ी भी ले सकेंगे। 

डिवाइस के फ्रन्ट पर कर्व्ड डिस्प्ले नजर आ रही है जिस पर फ्रन्ट कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया है। प्रोमो इमेजिस फोन के मजेन्टा, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट भी दिखाती हैं। 

Motorola Razr 40 Ultra स्पेसिफिकेशन्स (अनुमानित)

अब स्पेक्स की बात करें तो Motorola Razr 40 Ultra स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिप से लैस होने की उम्मीद है। इसकी मेन स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1080×2640 होगा जबकि आउटर स्क्रीन 1056×1066 रिज़ॉल्यूशन ऑफर करेगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz या 144Hz होगा। 

डिवाइस में 3640 mAh बैटरी के साथ 33W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। कैमरा के मामले में Motorola Razr 40 Ultra 12MP प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा से लैस होगा। सेल्फ़ी के लिए स्मार्टफोन में 32MP कैमरा दिया जा सकता है। 

Source

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :