Moto Razr 40 Ultra को इस साल जुलाई में भारत में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के प्रोसेसर और 3800mAh बैटरी के साथ आता है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल फोन को Moto Razr 40 के साथ उतारा गया था। Razr 40 Ultra शुरुआत में सिंगल स्टोरेज वेरिएंट और दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च हुआ था। अब इस फोन को एक नए रंग में पेश किया गया है।
Razr 40 Ultra भारत में सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध है। शुरुआत में यह फोन Infinite Black और Viva Magenta कलर ऑप्शंस के साथ 89,999 रुपए में लिस्टेड था। अब यह फोन एक नए Glacier Blue वेरिएंट में आया है और अमेज़न पर इसकी कीमत 79,999 रुपए रखी गई है। यह आर्टिकल लिखने के दौरान कंपनी की वेबसाइट पर नया कलर वेरिएंट लिस्ट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: Vivo X100 Series: Awesome Camera और 16GB RAM के साथ लॉन्च हुए दो प्रीमियम फोन, Sale इस दिन से शुरू
मोटोरोला का यह हाई-एंड क्लैमशेल फोल्डेबल फोन 6.9-इंच फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले के साथ आता है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इसी बीच, इसकी आउटर स्क्रीन 3.6-इंच का pOLED पैनल है जो 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
यह स्मार्टफोन 4nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लैस है और यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। ऑप्टिक्स के लिए इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 12MP OIS प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। इसके अलावा इनर डिस्प्ले पर भी एक कैमरा दिया गया है जो 32MP सेंसर से लैस है।
यह भी पढ़ें: Unique, Lowest प्राइस वाला Awesome Vodafone Idea Vi रिचार्ज प्लान, इसके आगे Best Plan भी फेल
मोटोरोला ने इस हैंडसेट को 3800mAh बैटरी के साथ पैक किए है जो 30W वायर्ड और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। साथ ही सिक्योरिटी के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।