नए अवतार में लॉन्च हुए Motorola के दो तगड़े स्मार्टफोन्स, देखें इनका स्टाइलिश लुक और धांसू फीचर्स
इन डिवाइसेज़ को एक नए 'पीच फ़ज़' शेड में पेश किया गया है जो कि 2024 का पैन्टोन का कलर है।
Razr 40 Ultra की सेल अमेज़न और अन्य रिटेलर्स पर आज से शुरू हो गई है।
Edge 40 Neo की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 22,999 रुपए है।
मोटोरोला ने अपने Moto Razr 40 Ultra और Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन्स को भारत में एक नए रंग में लॉन्च किया है। इन डिवाइसेज़ को एक नए ‘पीच फ़ज़’ शेड में पेश किया गया है जो कि 2024 का पैन्टोन का कलर है। Razr 40 Ultra की सेल अमेज़न और अन्य रिटेलर्स पर आज से शुरू हो गई है।
Looks like our stars got starstruck by the #MotorolaRazr40Ultra. At @iwmbuzz celebrity bash 2023, silver screen fames shared how they flipped into the future. You too can join the league with #MotorolaRazr40Ultra
— Motorola India (@motorolaindia) January 11, 2024
Sale starts on 12th Jan @amazonIN#coloroftheyear #peachfuzz #COY24 pic.twitter.com/IzrXIvvV0R
वहीं Edge 40 Neo अभी फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड है लेकिन आर्टिकल लिखने के दौरान नया वेरिएन्ट आउट ऑफ स्टॉक है। आइए इन फोन्स के बारे में और नजदीके से जानने के लिए इनके ऑफर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: Excitel का नया धमाका! लॉन्च हुआ 17 OTT और 400 Mbps स्पीड वाला प्लान, कीमत हैरान करने वाली
Moto Razr 40 Ultra: Price, Specs
Razr 40 Ultra स्मार्टफोन का सिंगल 8GB + 256GB मॉडल अमेज़न पर 69,999 रुपए में उपलब्ध है। अब यह फोन कुल मिलाकर चार रंगों: ग्लेशियर ब्लू, इन्फिनिटी ब्लैक, वीवा मजेंटा और पीच फ़ज़ में आता है। ग्राहक बैंक डिस्काउंट के जरिए 1750 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही अमेज़न एक्सचेंज ऑफर के जरिए भी 32,050 तक की छूट पाने का मौका दे रहा है।
स्पेक्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.9-इंच FHD+ pOLED 165Hz मेन और 3.6-इंच 144Hz pOLED कवर डिस्प्ले के साथ आता है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, एंड्रॉइड 13, 3800mAh बैटरी के साथ 30W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग, 12MP OIS + 13MP UW रियर और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: बजट में धमाल! 12GB रैम और 64MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुए दो नए चमचमाते 5G फोन्स, जानें कीमत
Moto Edge 40 Neo: Price, Specs
Edge 40 Neo की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB मॉडल के लिए 22,999 रुपए है। वहीं 12GB + 256GB वेरिएन्ट 24,999 रुपए में उपलब्ध है। अब यह भी चार शेड्स: ब्लैक, ब्यूटी, कनील बी, पीच फ़ज़ और सूदिंग सी में उपलब्ध है। ग्राहक इस फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5% तक की छूट पा सकते हैं। एक्सचेंज के लिए आप इस फोन के टॉप मॉडल पर 24,160 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
सपेक्स के मामले में यह स्मार्टफोन 6.55-इंच FHD+ pOLED 144Hz स्क्रीन डायमेंसिटी 7030, एंड्रॉइड 13-आधारित MyUI, 5000mAh बैटरी के साथ 68W चार्जिंग, 50MP OIS + 13MP रियर कैमरा, 32MP सेल्फी शूटर और IP68 रेटिंग से लैस है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile