मोटोरोला ने इस साल जुलाई में भारत में Moto Razr 40 Series को लॉन्च किया था। इस लाइनअप में Razr 40 और Razr 40 Ultra मॉडल्स शामिल हैं। अब अमेज़न पर चल रही Moto Days Sale के दौरान इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में हमेशा के लिए भारी कटौती कर दी गई है। कंपनी ने दोनों फोन्स के लॉन्च प्राइस पर 10000 रुपए के प्राइस कट की घोषणा की है। आइए इन दोनों की नई कीमतों और स्पेसिफिकेशन्स को देखते हैं।
Razr 40 फोल्डेबल फोन का 8GB + 256GB वेरिएन्ट अमेज़न पर 44,999 रुपए के ऑफर प्राइस में मिल रहा है जिसकी रेगुलर कीमत 49,999 रुपए रहेगी। यह तीन कलर ऑप्शन्स- Vanilla Cream, Sage Green और Summer Lilac में आता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक 32,050 रुपए तक की छूट पा सकते हैं और नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Redmi का स्टाइलिश धमाका: 16GB रैम और 200MP कैमरा के साथ आ रहा है सुपर हिट 5G फोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च
अल्ट्रा मॉडल के 8GB + 256GB वर्जन की कीमत वर्तमान में Moto Days के दौरान अमेज़न पर 72,999 रुपए है। यह Glacier Blue, Infinite Black और Viva Magenta शेड्स में उपलब्ध है। लेकिन यह स्पेशल सेल खत्म होने के बाद इस हैंडसेट की रेगुलर कीमत 79,999 रुपए रहेगी। ग्राहक बैंक ऑफर्स के जरिए 2000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए भी 32,050 रुपए तक की छूट मिल रही है।
Razr 40 स्मार्टफोन 1.5-इंच OLED 120Hz कवर स्क्रीन, 6.9-इंच FHD+ pOLED 144Hz मेन स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 CPU, एंड्रॉइड 13-आधारित My UX, 4200mAh बैटरी के साथ 30W चार्जिंग, 64MP OIS + 13MP बैक और 32MP फ्रन्ट कैमरा ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Virtual RAM से बिजली की रफ्तार से दौड़ेगा आपका फोन, यहाँ जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
अब बात करें Razr 40 Ultra की तो यह एक IP52-रेटेड स्मार्टफोन है जिसमें 3.6-इंच pOLED 144Hz कवर स्क्रीन, 6.9-इंच FHD+ pOLED 165Hz मेन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1, एंड्रॉइड 13 पर आधारित My UX, 3800mAh बैटरी के साथ 30W वायर्ड चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग, 12MP OIS + 13MP रियर और 32MP सेल्फी लेंस मिलता है।