15000 रुपए गिर गई इस मुड़ने वाले धांसू फोन की कीमत, 8GB RAM और 64MP कैमरा से है लैस
Moto Razr 40 स्मार्टफोन की कीमत में पूरे 15000 रुपए की कटौती की गई है।
यह फोल्डेबल तीन कलर ऑप्शन्स; Sage Green, Summer Lilac और Vanilla Cream में आता है।
यह एक 4200mAh बैटरी पर चलता है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
अगर आप 50000 रुपए के अंडर एक नया फोल्डेबल फोन खरीदने की सोच रहे थे तो अब शायद सही समय आ चुका है। पिछले साल लॉन्च हुए Moto Razr 40 स्मार्टफोन की कीमत में पूरे 15000 रुपए की कटौती की गई है। यह फोल्डेबल स्मार्टफोन क्वालकॉम चिपसेट और 1.47 इंच एक्सटर्नल डिस्प्ले से लैस है।
Moto Razr 40 New Price
पिछले साल मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 59,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। अब 15 हजार रुपए की कटौती के बाद ग्राहक मोटो रेज़र 40 को 44,999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह फोल्डेबल तीन कलर ऑप्शन्स; Sage Green, Summer Lilac और Vanilla Cream में आता है। साथ ही कम्पनी बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट भी पेश कर रही है।
यह भी पढ़ें: चोरी हो गया मोबाइल? घर बैठे ब्लॉक करें Paytm, PhonePe और GPay अकाउंट, डूबने से बचाएं लाखों रुपए
Razr 40 Specs
यह फ्लिप हैंडसेट 1080×2640 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाली 6.9-इंच FlexView FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। मेन डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। इस डिवाइस की एक्सटर्नल स्क्रीन 1.47 इंच की है जो 368×194 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन देती है। एक्सटर्नल स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की लेयर से सुरक्षित किया गया है।
मोटोरोला का यह फोल्डेबल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट से लैस है जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। इसके अलावा आपको इसमें USB टाइप-C और डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी मिलने वाले हैं। साथ ही सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें: OnePlus 12 Series: भारत में लॉन्च हुए 16GB RAM और 100W फास्ट चार्जिंग वाले दो नए फोन, जानें कीमत
फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 64MP मेन सेंसर और 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस शामिल है। साथ ही फ्रन्ट पर 32MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है। यह एक 4200mAh बैटरी पर चलता है जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile