Moto Razr 2022 हुआ इन खास फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें डिटेल
मोटोरोला ने अपना नया फोल्डेबल फोन Moto Razr 2022 लॉन्च किया है।
फोल्डेबल फोन Moto Razr 2022 स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है।
इसमें फोल्डेबल 144 हर्ट्ज़ पोलेड डिस्प्ले, 50 एमपी का प्राइमरी लेंस और इसमें 3,500Mah की बैटरी सपोर्ट है।
मोटोरोला ने आज चीन में तीन फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए जिनमें Moto S30 Pro, Moto X30 Pro, और कंपनी का नया फोल्डेबल – Moto Razr 2022 शामिल है। रेज़र 2022 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन1 प्रोसेसर से संचालित है, जो पुराने रेज़र पर अपग्रेड है जिसमें स्नैपड्रैगन 7-सीरीज़ चिपसेट शामिल हैं। स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और दूसरे स्मार्टफोन जैसे ROG Phone 6 , Xiaomi 12S Ultra और iQOO 9T में भी पाया जाता है ।
नए रेज़र में एक फोल्डेबल 144HZ पी-ओएलईडी डिस्प्ले है, एक सेकेंडरी स्क्रीन है, एक 50 एमपी प्राइमरी सेंसर है और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइए जानें Moto Razr 2022 की कीमत और स्पेक्स के बारे में।
यह भी पढ़ें: डुअल-कैमरा सेटअप के साथ बाजार में आया Vivo Y77e 5G, जानें डीटेल
मोटो रेजर 2022 कीमत और उपलब्धता
मोटोरोला ने रेजर 2022 को तीन अलग-अलग स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया है। इसका बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग ₹71,000 रुपये) है। 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 76,600 रुपये) है। अंत में, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 7,299 (लगभग ₹ 86,000रुपये) है।
Moto Razr 2022 दो कलर- ब्लैक और व्हाइट में आता है। यह चीन में 15 अगस्त से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इन स्मार्टफोन के जल्द ही ग्लोबल बाजारों में लॉन्च होने की भी उम्मीद है, लेकिन भारत में कब तक ये लॉन्च होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
मोटोरोला रेजर 2022 स्पेसिफिकेशन्स
आपको बता दें कि, मोटोरोला रेजर 2022 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Android 12 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ MyUI 4.0 के साथ आता है। इसमें 6.7 इंच का फोल्डेबल पी-ओएलईडी डिस्प्ले है। जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कट आउट है। डिस्प्ले में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन, 144HZ रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर्स, एचडीआर10+ सपोर्ट और डीसी डिमिंग है।
यह भी पढ़ें: Redmi A1 भारत में POCO फोन के रूप में हो सकता है लॉन्च
रियर पैनल में 2.7 इंच का छोटा P-OLED डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले पिछले वर्जन की तुलना में बड़ी है और इसका उपयोग टेक्स्टिंग, कॉलिंग, फोटो क्लिक करने जैसे काम को आसान करने के लिए किया जा सकता है।
फोन में हॉरिजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS फीचर के साथ 50 MP का प्राइमरी लेंस और 13 MP का अल्ट्रावाइड शूटर है। सेल्फी के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। फोन में 3,500Mah की बैटरी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile