Motorola के इस 200MP कैमरा वाले धांसू फोन को मिला नया एडिशन, देखें कीमत

Updated on 20-Oct-2022
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने भारत में मोटो एज 30 अल्ट्रा का 12GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है।

इस नए फोन के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का बड़े पैमाने पर विस्तार कर दिया है।

Motorola Edge 30 Ultra को केवल एक 8GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ ही लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इसमें एक नए वैरिएन्ट को जोड़कर कंपनी ने इसे एक नया ही आयाम दे दिया है।

मोटोरोला ने भारत में मोटो एज 30 अल्ट्रा का 12GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए फोन के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का बड़े पैमाने पर विस्तार कर दिया है। अगर इस स्मार्टफोन की बात की जाए तो आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस स्मार्टफोन में आपको एक कर्व्ड डिस्प्ले मिल रहा है। हालाँकि, Edge 30 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका 200-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। भारत और ग्लोबल बाजार में एज 30 अल्ट्रा इस कैमरा के साथ आने वाला पहला ही स्मार्टफोन है। इससे पहले, Motorola Edge 30 Ultra को केवल एक 8GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ लॉन्च किया गया था। हालांकि अब इसमें एक नए वैरिएन्ट को जोड़कर कंपनी ने इसे एक नया ही आयाम दे दिया है। 

यह भी पढ़ें: Oppo A17k स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत है बेहद कम, देखें धाकड़ फीचर

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा: कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला ने ट्विटर पर एज 30 अल्ट्रा 12GB वैरिएंट की उपलब्धता की घोषणा की है। कंपनी डिवाइस के 12GB+256GB वैरिएंट को 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेच रही है। हालांकि इसके अलावा 12GB वैरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है। हालांकि इसकी कीमत को कम करने के लिए कंपनी ने एसबीआई बैंक के साथ साझेदारी भी की है। एज 30 अल्ट्रा को एकमात्र 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फ्लिपकार्ट पर डील्स और ऑफर्स के साथ, आप डिवाइस को डिस्काउंटेड कीमत पर प्राप्त कर सकते हैं।

https://twitter.com/motorolaindia/status/1582668155180437504?ref_src=twsrc%5Etfw

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशंस और फीचर

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 6.67 इंच का कर्व्ड पोलेड डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट करता है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल करता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर चलता है। एज 30 अल्ट्रा में 4,610mAh की बैटरी है जो 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: अब Lava के इस फोन पर दौड़ेगा Jio और Airtel का सुपरफास्ट 5G इंटरनेट

https://twitter.com/motorolaindia/status/1582306609308794885?ref_src=twsrc%5Etfw

Motorola Edge 30 Ultra के कैमरा को देखा जाए तो इस स्मार्टफोन की सेल होने के पीछे इसके कैमरा का सबसे बड़ा रोल है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ बैक पर एक 200-मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर शामिल है। प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ है। इसके अलावा फोन में, 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। प्राइमरी कैमरा 30fps पर 8K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है, और 60-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :