मोटो M में मौजूद होगा फिंगरप्रिंट सेंसर, 16 मेगापिक्सल कैमरा
इसका डिज़ाइन ओरिजिनल मोटो X के जैसा है, लेकिन ये पीछे से साफ़ तौर पर लेनोवो का एक फ़ोन नज़र आता है.
मोटो पिछले कुछ समय से अपने स्मार्टफोंस के लॉन्च को लेकर बहुत ही एक्टिव रहा है, अभी हाल ही में कंपनी ने भारत में मोटो G प्ले और मोटो E पॉवर को पेश किया था. अब लेनोवो के स्वामित्व वाली ये कंपनी जल्द ही बाज़ार में मोटो M स्मार्टफ़ोन को पेश कर सकती है. लीक्स की माने तो मोटो M स्मार्टफ़ोन बहुत ही जल्द बाज़ार में पेश होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इस लीक के अनुसार, मोटो M पहला मोटो स्मार्टफ़ोन होगा जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर रियर में मौजूद होगा. मोटो Z और मोटो G4 प्लस में सामने की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है. इस डिवाइस के फ्रंट पैनल का डिज़ाइन भी ओरिजिनल मोटो X के जैसा ही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मोटो M को लेनोवो ने बनाया है न की मोटो ने, तो इसके डिज़ाइन में बदलाव तो होंगे ही.
टेकड्रोईडर द्वारा लीक की गई एक तस्वीरे में इस फ़ोन को एंड्राइड मार्शमैलो पर चलते हुए दिखाया गया है. इसमें 4GB की रैम, 32GB की स्टोरेज होने के साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस