लेनोवो ने अपनी नई मोटो सीरीज को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है. साथ ही आपको बता दें कि आज यह भारत में अपना मोटो M स्मार्टफ़ोन पेश करने जा रहा है. बता दें कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर सेल करेगी. हालाँकि आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया को न्योता भी भेजा है. साथ ही फ्लिप्कार्ट ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस स्मार्टफोन को लेकर एक टीज़ भी किया था.
इस स्मार्टफोए को चीन में पहले ही पेश किया जा चुका है. साथ ही वहां इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग Rs. 19,600 है. आपको बता दें कि यह गोल्ड, सिल्वर रंग में आपको मिल जाएगा.
दरअसल कल रात फ्लिपकार्ट ने भी इस फ़ोन के बारे में एक टीज़र ट्विटर पर जारी किया है. इस नए टीज़र इमेज में एक फ़ोन नज़र आ रहा है. वैसे तो तस्वीर को देख कर इस फ़ोन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि आखिर यह कौन-सा फ़ोन है. वैसे इस तस्वीर पर कुछ लिखा भी गया है. साथ ही ट्विटर पर भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए फ्लिपकार्ट ने लिखा है, "It's Metallic. It's Marvelous. And it could be yours very soon. Coming soon on Flipkart! #SomethingMagnificent."
https://twitter.com/Flipkart/status/806841848740225025
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
मोटो M स्मार्टफ़ोन मोटो G4 प्लस का प्रीमियम वेरियंट है. इसके स्पेक्स G4 प्लस के जैसे ही हैं, बस यह फ़ोन मेटल बॉडी के साथ पेश किया गया है. साथ ही इसमें एक AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 3050mAh की बैटरी से भी लैस है.
वैसे अभी तक इस स्मार्टफ़ोन की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि यह फ़ोन भारत में Rs. 17,999 की कीमत के आस-पास ही सेल होगा, जो लगभग $266 होती है. उम्मीद है कि यह फ़ोन अमेज़न पर सेल होगा.
इसे भी देखें: भारत में 8 अप्रैल को लॉन्च होगा आईफ़ोन SE
इसे भी देखें: बिना रजिस्ट्रेशन के अमेज़न इंडिया से ख़रीदे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस ये सस्ता स्मार्टफ़ोन