Moto G84 5G, G54 5G Price in India Leaked फुल-ऑन धमाका 5G स्मार्टफोन, पहले ही जान लें कीमत

Moto G84 5G, G54 5G Price in India Leaked फुल-ऑन धमाका 5G स्मार्टफोन, पहले ही जान लें कीमत
HIGHLIGHTS

Moto G84 5G (Moto G84 Price in India) को 1 सितंबर और G54 5G को 6 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Moto G84 Price in India को सबसे पहले रिलायंस डिजिटल वेबसाईट पर देखा गया है, Moto G84 5G Price गलती से लिस्ट हो गया था।

लिस्टिंग के जरिए Moto G84 Price in India का खुलासा हुआ है, फोन्स के अलग अलग वैरिएन्ट का India Price यहाँ लीक हुआ है।

मोटोरोला अपने अपकमिंग Moto G84 5G (Moto G84 Price in India) को 1 सितंबर और G54 5G Moto G54 5G Price in India) को 6 सितंबर को भारत में लॉन्च करने वाला है। अन्य मोटोरोला फोन्स की तरह Moto G84 5G India Launch भी फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। रिलायंस डिजिटल भी एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो मोटोरोला स्मार्टफोन्स को सेल करता है। हालांकि, Moto G84 India Launch Date कल यानि शुक्रवार के लिए रखी गई है, ऐसे में लगता है कि रिलायंस डिजिटल पर यह डिवाइस गलती से कुछ घंटे पहले ही लिस्ट हो गया था। साथ ही अपकमिंग Moto G54 5G Price In India भी सामने आया है, लेकिन अब दोनों फोन्स को साइट से हटा दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की लिस्टिंग के जरिए लॉन्च से पहले ही इनके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत का खुलासा हो गया है। 

यह भी पढ़ें: mAadhaar App offline verification: अब बिना इंटरनेट के भी हो जाएगा ये काम, ये स्टेप्स करने होंगे फॉलो

Moto G84 5G and G54 5G price

Image Source

जैसा कि स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है Moto G84 5G का केवल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज कन्फ़िगरेशन रिलायंस डिजिटल पर 19,999 रुपए में लिस्टेड था। 

वहीं Moto G54 5G इस रिटेलर साइट पर दो वेरिएंट्स में लिस्टेड था। यहाँ 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए देखी गई थी।  

Moto G84 5G Specifications in India

मोटोरोला ने G84 5G Specifications in India की पुष्टि पहले ही कर दी है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.55-इंच P-OLED FHD+ 120Hz डिस्प्ले मिलने वाली है। Moto G84 5G Processor details को देखें तो इसमें स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जाएगा। इसके अलावा Moto G84 5G Battery details को देखें तो फोन में एक 5000 mAh बैटरी होने वाली है, यह 30W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। Moto G84 5G Camera Details, Moto G84 5G में 32-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा दिया जाएगा, वहीं पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल OIS मेन कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ड्यूल कैमरा सिस्टम मिलेगा। इस फोन को IP54 रेटिंग भी दी गई है।  

यह भी पढ़ें: Confirm! इस दिन होगा Apple Launch Event 2023, iPhone 15 समेत इन धाकड़ प्रोडक्ट से उठेगा पर्दा

Moto G84 5G

Moto G54 5G Specificatiosn 

Moto G54 में 6.5-इंच IPS LCD FHD+ 120Hz डिस्प्ले, डायमेंसिटी 7020 चिपसेट, यह भारत के पहला फोन होने वाला है, जो इस प्रोसेसर से लैस होगा। Moto G54 5G battery details, Moto के इस फोन में एक 6000 mAh बैटरी के साथ 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाली है। Moto G54 5G Camera Details, इस फोन में एक 13-मेगापिक्सल फ्रन्ट कैमरा दिया जा सकता है और इसके अलावा ड्यूल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल OIS मेन सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकता है। 

Moto G54 5G

Moto G84 और G54 दोनों ही फोन्स में कुछ ऐसे फीचर भी मिलने वाले हैं जो बिल्कुल एक जैसे होंगे। दोनों हैंडसेट्स में आपको एंड्रॉइड 13 के साथ My UX ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 5G कनेक्टिविटी और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: लाजवाब डिजाइन और 50MP OIS कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo Find N3 Flip, Samsung की बढ़ी टेंशन

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo