Rs 21,499 की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ Moto G82
Moto G82 को किया गया भारत में लॉन्च
50MP ट्रिपल कैमरा से लैस है Moto G82
Moto G82 को 14 जून से किया जाएगा सेल
Motorola ने भारत में Moto G82 फोन को लॉन्च कर दिया है। फोन ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और फोन में 50MP ट्रिपल कैमरा, 5000mAh बैटरी मिल रही है। चलिए जानते हैं मोटोरोला के नए स्मार्टफोन के बारे में…
Moto G82 को 14 जून से सेल किया जाएगा और फोन की सेल Flipkart व रिलायंस डिजिटल स्टोर पर शुरू होगी। फोन Meteorite Gray और White Lily कलर में आएगा।
यह भी पढ़ें: स्नैपड्रैगन 870 SoC, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Realme GT Neo 3T
Moto G82 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 21,499 है जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 22,999 में पेश किया गया है।
Moto G82 में 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इसके अलावा, डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 5G द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम व 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, LED फ्लैश, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP कैमरा से लाइश आई। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Heeramandi के लिए खर्च होंगे इतने करोड़ रुपये, संजय लीला भंसाली की फीस जानकार ही उड़ जाएंगे होश
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Android 12 पर काम करता है। कंपनी ने डिवाइस के लिए Android अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।