7 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto G82 5G, मुख्य स्पेक्स की हुई पुष्टि

7 जून को भारत में लॉन्च होगा Moto G82 5G, मुख्य स्पेक्स की हुई पुष्टि
HIGHLIGHTS

जल्द लॉन्च होगा Moto G82 5G

7 जून को भारत में एंट्री लेगा Moto G82 5G

pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा मोटोरोला का फोन

Moto ने कल भारत में अपनी नई ई-सीरीज़ के तहत एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब कंपनी नए स्मार्टफोन लॉन्च पर काम कर रही है जो कि Moto G82 5G होगा। डिवाइस को पिछले महीने कुछ बाज़ारों में पेश किया गया था। मोटोरोला इंडिया ने लॉन्च से पहले Moto G82 5G के कुछ फीचर्स की पुष्टि की है। Motorola ने ट्विटर पर जानकारी साझा की है कि फोन को 7 जून को भारत में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Vivo ला रहा है 200W Fast Charging Support वाला स्मार्टफोन, कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज होगा फोन!

इसके अलावा, डिवाइस में 120Hz 10-BIT बिलियन कलर्स pOLED डिस्प्ले मिलेगी और यह इस सेगमेंट में भारत का पहला फोन होगा जो 50MP OIS कैमरा के साथ आएगा। मोटोरोला ने कहा कि डिवाइस फ्लिपकार्ट के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल पर सेल किया जाएगा। 
इसके अलावा, अभी तक कोई अन्य स्पेक्स व फीचर्स की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, इसके फीचर्स पिछले महीने लॉन्च हुए डिवाइस से ही मेल खाते हैं। 

Moto G82 स्पेक्स

डिवाइस में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आएगी और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। डिस्प्ले के चारों तरफ अल्ट्रा-थिन बेज़ेल्स दिए गए हैं और इसका मेजरमेंट 160.89 x 7.99 x 74.46mm है और इसका वज़न 173g है।
Moto G82 स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। प्रॉसेसर 5G चिपसेट के साथ आता है और इसे ब्लुटूथ 5.1 सपोर्ट दिया गया है।

Moto G82 india launch

Moto G82 में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर काम करता है और फोन में पॉवर बटन के अंदर ही साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर एम्बेड किया गया है।

यह भी पढ़ें: Jio का धमाका ऑफर, इन प्लांस के साथ फ्री मिलती है ये सेवा, इन यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा

कैमरा की बात करें तो Motorola Moto G82 में 50MP f/1.8 सेन्सर दिया गया है जो OIS सपोर्ट और क्वाड पिक्सल तकनीक के साथ आया है। मुख्य कैमरा 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ काम करता है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है जो डिस्प्ले पर पंच-होल में मौजूद होगा।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo