Motorola 7 जून को यानि आज भारत में Moto G82 5G लॉन्च करने वाला है। फोन पहले ही यूरोप मार्केट में लॉन्च हो चुका है। स्मार्टफोन के कीमत की जानकारी टिप्सटर ने भी जानकारी दी है। डिवाइस में 6.6 इंच की डिस्प्ले, 50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी मिल रही है। आज फोन को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश कर दिया जाएगा।
टिप्सटर Abhishek Yadav द्वारा देखे गए एक डिलीटेड पोस्ट के मुताबिक, Moto G82 की भारतीय कीमत Rs 25,999 रखी जा सकती है। कंपनी ने रैम और स्टोरेज का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा।
अगर लीक हुई कीमत सही होती है तो यह हार्डवेयर के हिसाब से महंगा फोन होगा। कंपनी ने यह भी खुलासा किया है कि फोन 6.6 इंच की 10-बिट pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जो बिलियन कलर्स सपोर्ट करेगी। डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट दी जाएगी और डिस्प्ले पर होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जिसे डिस्प्ले के टॉप सेंटर में रखा जाएगा।
फोन के बैक पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मुख्य कैमरा को ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट भी दिया जाएगा। मोटोरोला का दावा है कि डिवाइस इस सेगमेंट में पहला फोन होगा जो 50MP कैमरा OIS सपोर्ट के साथ ऑफर करेगा।
फोन स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होगा और डिवाइस में 5000mAh बैटरी मिलेगी जो 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट करेगी। मोटोरोला ने पुष्टि की है कि फोन को 13 5G बैंड के साथ लाया जाएगा। डिवाइस भारत में ग्रे और व्हाइट कलर में आएगा।