Motorola का नया फोन कल पहली बार किया जाएगा सेल, 1500 रूपये डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका…
Flipkart, Reliance Digital और बड़े रीटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा Moto G82 5G
Moto G82 5G को कल दोपहर 12 बजे किया जाएगा सेल
दो वेरिएंट में उपलब्ध है Moto G82 5G
Motorola के नए स्मार्टफोन Moto G82 5G की पहली सेल कल दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली है। स्मार्टफोन को Flipkart पर सेल किया जाएगा। स्मार्टफोन लेटेस्ट Motorola G सीरीज़ के तहत आया है। फोन की शुरुआती कीमत 21,499 रूपये है, जबकि फोन को SBI क्रेडिट कार्ड या EMI पर खरीदने पर 1500 रूपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन को Flipkart, Reliance Digital और बड़े रीटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: केवल 3 रुपये में 1GB डेटा और 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, बेनेफिट देखकर Jio Airtel की बोलती बन्द
Moto G82 की कीमत
Moto G82 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 21,499 है जबकि 8GB + 128GB वेरिएंट को Rs 22,999 में पेश किया गया है।
Moto G82 स्पेक्स
Moto G82 में 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।
इसके अलावा, डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 5G द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम व 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Vi का धाकड़ रिचार्ज प्लान, रिलायंस जियो भी आया टेंशन में
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, LED फ्लैश, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP कैमरा से लाइश आई। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Android 12 पर काम करता है। कंपनी ने डिवाइस के लिए Android अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।