Moto G82 5G की पहली सेल आज हो रही है शुरू, SBI कार्ड यूजर्स के लिए है खास डिस्काउंट
Moto G82 5G की पहली सेल हो रही है शुरू
5000mAh बैटरी और 30W TurboPower चार्जिंग से लैस है Moto G82 5G
फ्लिपकार्ट पर सेल में आएगा Moto G82 5G
Moto G82 5G को आज पहली दफा सेल में लाया जा रहा है। याद दिला दें, स्मार्टफोन को पिछले ही हफ्ते भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया था। Moto G82 5G अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 120Hz pOLED डिस्प्ले मिल रही है।
खास फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 50एमपी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 30W TurboPower चार्जिंग शामिल है।
यह भी पढ़ें: जून की गर्मी में बढ़ गई है नए रेफ्रिजरेटर की ज़रूरत, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन
Moto G82 5G कीमत और उपलब्धता
Moto G82 5G के 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 21,499 है जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 22,999 में आया है। लॉन्च ऑफर के तहत फोन को SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। फोन को Flipkart, Reliance Digital और बड़े रीटेल स्टोर्स पर सेल किया जाएगा। यहां से खरीदें
Moto G82 स्पेक्स
Moto G82 में 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले मिल रही है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है।
यह भी पढ़ें: मिड-जुलाई में लॉन्च हो सकती है Vivo की V25 सीरीज़, कीमत होगी 30-40 हज़ार के बीच
इसके अलावा, डिवाइस स्नैपड्रैगन 695 5G द्वारा संचालित है और इसे 8GB LPDDR4x रैम व 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, LED फ्लैश, 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP कैमरा से लाइश आई। इसके अलावा, फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Netflix ने की Squid Game सीज़न 2 की पुष्टि, सामने आया टीज़र
डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 30W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Android 12 पर काम करता है। कंपनी ने डिवाइस के लिए Android अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।