Moto G73 5G जल्द भारत में करेगा धमाकेदार एंट्री, फोन को लेकर लीक हुई ये खास जानकारी

Moto G73 5G जल्द भारत में करेगा धमाकेदार एंट्री, फोन को लेकर लीक हुई ये खास जानकारी
HIGHLIGHTS

Moto G73 5G के ग्लोबल वेरिएंट में मिलेगा 50MP का मुख्य कैमरा

मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा डिवाइस

120Hz IPS LCD पैनल के साथ आएगा Moto G73 5G

ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने के बाद मोटोरोला जल्द ही भारत में Moto G73 5G लॉन्च करने जा रहा है। अगर एक नए लीक पर विश्वास करें, तो डिवाइस 10 मार्च, 2023 को भारत में लॉन्च होगा। Moto G73 5G के ग्लोबल वेरिएंट में 50MP का मुख्य कैमरा, 120Hz IPS LCD पैनल और मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर मिलता है। लीक से न केवल देश में डिवाइस की लॉन्च की का पता चलता है, बल्कि हमें यह भी पता चलता है कि डिवाइस किन रंगों में लॉन्च हो सकता है। आइए एक नजर डालते हैं।

इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च

टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) के अनुसार, मोटोरोला 10 मार्च, 2023 को भारत में Moto G73 5G लॉन्च करेगा। टिपस्टर का यह भी दावा है कि डिवाइस देश में व्हाइट और ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा। Moto G73 5G मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर वाला भारत का पहला स्मार्टफोन होगा। साथ ही, डिवाइस में एक नया 2um अल्ट्रा पिक्सल कैमरा और 13 5G बैंड होंगे।

moto g73

Moto G73 5G Specifications (Global Variant)

Moto G73 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। 

इसे भी देखें: iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max होंगे iPhone 14 Series के मुकाबले ज्यादा अडवांस, छोटी छोटी डिटेल्स हुई लीक

अब बात करें कैमरा की डिवाइस में 50MP का मुख्य कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है। फ्रंट पर पंच-होल कटआउट के अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

डिवाइस की बैटरी की बात करें तो Moto G73 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला

जहां तक ​​सॉफ्टवेयर की बात है, Moto G73 5G नए Android 13 OS पर काम करता है जिसके टॉप पर MyUX स्किन दी गई है। आखिर में, डिवाइस में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo