आज से शुरू हो गई है Moto G73 5G की सेल, लॉन्च ऑफर में मिल रहा है एक्सचेंज बोनस
Moto G73 5G ने G72 की जगह ली है
Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने पर मिलेगा 5% कैशबैक
फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है सेल
Motorola ने हाल ही में भारत में Moto G73 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Moto G73 5G ने G72 की जगह ली है। आज से डिवाइस को भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…
इसे भी देखें: Poco X4 Pro और Realme 9i से लेकर Galaxy M13 तक बड़े-बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदें 15 हजार से भी कम में
Moto G73 5G कीमत और ऑफर
Moto G73 5G को भारत में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला ने हैंडसेट के लॉन्च ऑफर के तहत 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी रखा है। इसके अलावा, अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट कर 5% कैशबैक पा सकते हैं। आज से फ्लिपकार्ट पर डिवाइस की सेल शुरू हो गई है।
Moto G73 5G स्पेक्स
Motorola Moto G73 5G में FHD+ रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच की LCD स्क्रीन है। डिस्प्ले के सेंटर पर एक पंच-होल कटआउट और नीचे की तरफ एक मोटा चिन है।
It’s finally time to #GoUltra and experience the #motog73 5G. Experience MediaTek Dimensity 930, an 50MP Ultra Pixel 2um Camera System, True 5G with 13 5G bands and much more! Buy now at just ₹16,999 on @reliancedigital and Jio Mart Stores.
— Motorola India (@motorolaindia) March 16, 2023
इसे भी देखें: Redmi 11 Prime बनाम Infinix Note 12i में से कौन है बेहतर? ये टॉप 5 फीचर्स करेंगे फैसला
स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्टोरेज को 1GB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 (आउट ऑफ द बॉक्स) पर काम करता है।
फोन के बैक पर एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 50MP f/1.8 प्राइमरी सेन्सर को 8MP f/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ पेयर किया गया है। इसके अतिरिक्त, हैंडसेट में एक 16MP f/2.4 फ्रन्ट-फेसिंग सेल्फ़ी स्नैपर दिया है।
इसके अलावा, डिवाइस में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है।
इसे भी देखें: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर आया नजर, जल्द होगा लॉन्च