महीनों चर्चा में रहने के बाद Motorola का 5G फोन आज भारत में हो रहा है लॉन्च, ये होगी 6GB वेरिएंट की कीमत
Moto G71 5G आज भारत में होगा लॉन्च
Flipkart पर उपलब्ध होगा Moto G71 5G
Rs 18,999 हो सकती है Moto G71 5G की कीमत
मोटोरोला आज भारत में Moto G71 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले फोन के कई स्पेक्स की पुष्टि की है। स्मार्टफोन की खासियत इसमें मिल रहा स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट है। कंपनी के मुताबिक, Moto G71 5G भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के इस प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। यह भी पहले से पुष्टि हो गई है कि स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: 28 नहीं पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के आता है Jio का ये सस्ता Recharge, Airtel-Vi के प्लांस पर भारी
Moto G71 अनुमानित कीमत (Moto G71 expected price)
Twitter पर टिप्सटर Abhishek Yadav ने जानकारी साझा की थी जिसके मुताबिक फोन को भारत में Rs 18,999 की कीमत में पेश किया जाएगा। इस वेरिएंट में 6जीबी रैम और 2जीबी वर्चुअल रैम व 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। स्मार्टफोन को यूरोप में €300 (लगभग Rs 25,200) में लॉन्च किया गया था।
Immerse yourself in entertainment with the all-new #motog71 5G's brilliant 6.4" AMOLED FHD+ Display. #GoAllIn with remarkably sharp visuals that are incredibly detailed without pixelation. Stay tuned as it launches tomorrow on @Flipkart. #gomotog https://t.co/zOQBlIaUMs pic.twitter.com/IkFTQQIDUi
— Motorola India (@motorolaindia) January 9, 2022
Moto G71 के अनुमानित स्पेक्स (Moto G71 expected specs)
Moto G71 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में हमें पहले से ही पता है, ऐसा इसलिए है क्योंकि दो बाजारों में फोन को पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मोटो (Moto) जी71 (G71) में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। डिस्प्ले 60hz के स्टैंडर्ड रिफ्रेश रेट के साथ आती है। Moto G71 एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC पर काम करेगा। इसके अलावा फोन में आपको 8GB रैम और 128GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलने वाली है, जिसका मतलब है कि अगर आप स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आसानी से माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से बढ़ा सकते हैं।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते है कि फोन यानि Moto G71 में पीछे की तरफ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल मेन सेंसर होने वाला है इसके अलावा फोन में आपको एक 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सेल का मैक्रो लेंस मिलने वाला है। फोन के फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: 160 रुपये की कीमत के अंदर Jio का ये प्लान है जानदार, इसके आगे Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल