भारत में इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस बना Moto G71 5G, कीमत है Rs 18,999
Moto G71 5G भारत में हुआ लॉन्च
33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है Moto G71 5G
Rs 18,999 है Moto G71 5G की कीमत
Moto G71 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है। Moto G71 भारत का पहला फोन है जो स्नैपड्रैगन 695 SoC (Snapdragon 695 SoC) द्वारा संचालित है। फोन को खास तौर से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जाएगा। Moto G71 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा और फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: OPPO A16K के पोस्टर से सामने आई फोन की भारतीय कीमत, डिज़ाइन और फीचर्स की जानकारी
Moto G71 की कीमत और उपलब्धता
Moto G71 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 18,999 है और फोन को 19 जनवरी से फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल (sale) किया जाएगा। फोन को नेपट्यून ग्रीन और आर्कटिक ब्लू कलर में पेश किया गया है।
Moto G71 स्पेक्स
Moto G71 को प्लास्टिक बिल्ड दिया गया है और इसका मेजरमेंट 8.5mm व वज़न 179 ग्राम है। इसे IP52 रेटिंग दी गई है जो इसे स्प्लेश प्रुफ बनाता है। डिवाइस में 6.4 इंच की फुल HD+ 2400×1080 पिक्सल की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले के सेंटर में पंच-होल नौच कटआउट दिया गया है।
यह भी पढ़ें: OTT प्लेटफॉर्म पर इस महीने देखें ये ज़बरदस्त वेब सीरीज़, एंटर्टेंमेंट से हैं भरपूर
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे एड्रेनो 619 GPU के साथ पेयर किया गया है। फोन को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है और फोन स्टॉक एंडरोइड 11 (android 11) पर काम करता है। Motorola का वादा है कि डिवाइस को एंडरोइड 12 (android 12) पर अपग्रेड किया जाएगा।