Moto G7 Power स्नैपड्रैगन 632, 5000mAh बैटरी और नौच डिस्प्ले से होगा लैस

Moto G7 Power स्नैपड्रैगन 632, 5000mAh बैटरी और नौच डिस्प्ले से होगा लैस
HIGHLIGHTS

उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला अगले महीने अपनी Moto G7 सीरीज़ को लॉन्च करेगा और आधिकारिक लॉन्च से पहले अब Moto G7 Power की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा हो गया है।

Moto G7 लाइनअप के लॉन्च में केवल एक महिना ही बचा है और इस सीरीज़ के फोंस के बारे में कई स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुकी हैं। इस सीरीज़ में Moto G7 Plus, Moto G7, Moto G7 Power और Moto G7 Play स्मार्टफोंस शामिल हैं। Moto G सीरीज़ की शुरुआत से ही मोटोरोला हर साल दो या तीन स्मार्टफोंस को लॉन्च करता है। इस साल कम्पनी अपनी Moto G7 सीरीज़ में चार फोंस को लॉन्च करने जा रही है। Moto G7 Power ब्राज़ील में ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हो चुका है और आधिकारिक लॉन्च से पहले ही डिवाइस के सभी स्पेक्स सामने आ गए हैं। Moto G7 Power में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी और डिवाइस स्नैपड्रैगन 632 SoC और नौच डिस्प्ले से लैस होगा।

Moto G7 Power को ग्लास बैक दिया जा सकता है जिस तरह Moto G6 डिवाइसेज़ में देखने को मिला था। डिवाइस के फ्रंट पर 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है। Moto G7 Power स्नैपड्रैगन 632 SoC, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज से लैस होगा। डिवाइस का दूसरा वैरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

कैमरा की बात करें तो Moto G7 Power के रियर पैनल पर 12MP का सिंगल कैमरा हो सकता है और डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा हो सकता है। 2019 में सिंगल रियर कैमरा के साथ फोन थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन यह फोन कम कीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह हैंडसेट एंड्राइड 9 पाई पर काम करेगा।

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती है जो 15W टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी। डिवाइस के बैक पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। कुल मिलाकर, Moto G7 Power एक डिसेंट स्मार्टफोन है लेकिन इस कीमत को देखने के बाद ही कोई फाइनल कमेंट किया जा सकता है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo