Moto G64 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2022 में लॉन्च हुए Moto G62 के उत्तराधिकारी के तौर पर आया है। यह भारत में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला हैंडसेट है। आइए नए नवेले मोटोरोला फोन की कीमत, उपलब्धता, स्पेक्स और फीचर्स देखते हैं।
Moto G64 की कीमत भारत में 8GB + 128GB कन्फ़िगरेशन के लिए 14,999 रुपए से शुरू होती है, जबकि 12GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। ये स्मार्टफोन की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं और बाद में बदल सकती हैं। यह हैंडसेट आइस लाइलैक, मिंट ग्रीन और पर्ल ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है और इसे 23 अप्रैल से मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।
कंपनी के मुताबिक, ग्राहक HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 1000 रुपए का इन्स्टेन्ट बैंक डिस्काउंट भी पा सकते हैं या फिर HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके EMI ट्रांजैक्शन पर 1100 रुपए का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट पा सकते हैं।
यह ड्यूल नैनो सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी ने इसमें एक एंड्रॉइड अपडेट के साथ तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। यह हैंडसेट 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) IPS LCD स्क्रीन ऑफर करता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। यह डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 चिप से लैस है जिसे 12GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है।
मोटोरोला ने नए मोटो जी64 को OIS, PDAF और f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा से लैस किया है। इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ एक 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है जिसके जरिए आप मैक्रो फ़ोटोज़ ले सकते हैं। वहीं फ्रन्ट पर f/2.4 अपर्चर के साथ 16MP सेल्फी कैमरा दिया है। फोन को पॉवर देने के लिए इसे एक 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह हैंडसेट 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, NFC, GPS और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इस फोन को धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है।