मोटोरोला (Motorola) ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में मोटो जी52 (Moto G52) को लॉन्च किया है। कंपनी आने वाले समय में मोटो जी82 5जी (Moto G82 5G) और मोटो जी62 5जी (Moto G62 5G) को पेश कर सकती है। Moto G62 5G के खास स्पेक्स को FCC सर्टिफिकेशन वैबसाइट पर देखा गया है। उम्मीद की जा सकती है कि फोन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में..
लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 4,700mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पिछले लीक के से पता चला था कि फोन को 33W फास्ट चार्जिंग और 6000mAh बैटरी दी जाएगी।
लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि यह ड्यूल सिम वाला 5G फोन होगा। इसके अलावा, डिवाइस को ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट दिया जाएगा। पिछले लीक्स के मुताबिक, फोन एंडरोइड 12 (android 12) पर काम करेगा और फुल HD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले के साथ आएगा जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz या 120Hz रहेगी।