G60 को एक्स्चेंज ऑफर में खरीदने पर मिलेगा 13000 रूपये का डिस्काउंट
Flipkart पर लिस्टेड है मोटोरोला का 108MP कैमरा वाला फोन
क्या आप एक नया स्मार्टफोन (new smartphone) खरीदना चाह रहे हैं जो सस्ते बजट में बेहतरीन फीचर्स के साथ आता हो? अगर हां तो आपके पास एक अच्छा मौका है ऐसा स्मार्टफोन खरीदने का। आज हम मोटोरोला (Motorola) के Moto G60 स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं जो फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर एक खास ऑफर के साथ मिल रहा है।
Moto G60 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है और इस कीमत में 108MP कैमरा ऑफर करने वाला यह बेहद सस्ता स्मार्टफोन है। सिटी बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 10% (1500 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart एक्सिस बैंक कार्ड से इसे खरीदने पर 5% कैशबैक भी मिल रहा है। इतना ही नहीं अगर आप इसे एक्स्चेंज ऑफर के तहत खरीदते हैं तो 13000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं और कुल 2999 रुपये में यह फोन आपका हो सकता है। हालांकि, बताते चलें कि यह एक्स्चेंज ऑफर आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल नंबर के आधार पर ही मिलता है। यहां से खरीदें
Moto G60 Features
Motorola G60 में 6.7-इंच का डिस्प्ले दी गई है और फोन 6000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। कैमरा की बात करें तो मोटोरोला (Motorola) के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108MP+8MP+2MP का कैमरा सेटअप है। फोन के फ्रंट पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।