स्नैपड्रैगन 450 SoC से लैस Moto G6 स्मार्टफोन 4 जून को होगा लॉन्च

स्नैपड्रैगन 450 SoC से लैस Moto G6 स्मार्टफोन 4 जून को होगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

अमेज़न पर नोटिफाई मी बटन को भी लाइव कर दिया गया है तो अगर आप Moto G6 को खरीदना चाहते हैं तो अपडेट पाने के लिए बटन नोटिफाई मी पर क्लिक कर सकते हैं।

पिछले महीने Motorola ने ब्राज़ील में अपनी Moto G6 सीरीज़ स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। हालांकि, कंपनी ने पिछले हफ्ते से भारत में Moto G6 और Moto G6 Play स्मार्टफोन्स के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक डिवाइस के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस को 4 जून को लॉन्च किया जाएगा जो कि अब से दो हफ्ते दूर है और Moto G6 खासतौर से अमेज़न पर उपलब्ध होगा।

अमेज़न पर नोटिफाई मी बटन को भी लाइव कर दिया गया है तो अगर आप Moto G6 को खरीदना चाहते हैं तो अपडेट पाने के लिए बटन नोटिफाई मी पर क्लिक कर सकते हैं। अभी यह जानकारी नहीं पता चली है कि Moto G6 Play को भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा या नहीं। रुमर्स के अनुसार Moto G6 Play को जल्द लॉन्च किया जा सकता है और यह डिवाइस फ्लिप्कार्ट एक्सक्लूसिव हो सकता है।

Moto G6 के स्पेक्स पर नजर डालें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 5.7-इंच की FHD+ डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के अलावा 32GB स्टोरेज मिलेगा, फोन को 4GB रैम के अलावा 64GB स्टोरेज के साथ भी उपलब्ध कराया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से आप इस स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। 

फोन में कैमरा की अगर बात करें तो यह एक 12-मेगापिक्सल के प्राइमरी और एक 5-मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा से लैस है। साथ ही इसमें एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बैटरी को देखते हुए स्मार्टफोन एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी से लैस है। इसे भी एंड्राइड Oreo के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo