Moto G6 Plus के बारे में सामने आया ये नया खुलासा
Moto G6 Plus में 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले मौजूद है और यह गोल्ड, वाइट, ब्लू, सिल्वर और सियान कलर वेरियंट में उपलब्ध हो सकता है.
उम्मीद है कि, लेनोवो अपनी साल 2018 की G6 सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में पेश कर सकता है. कल तीन स्मार्टफ़ोन्स का कॉडनाम लीक हुआ था और अब Moto G6 Plus का एक रेंडर सामने आया है. इसे एंड्राइडहेडलाइंस के हवाले से सामने आया है, इसमें इस फ़ोन की बनावट और डिज़ाइन साफ़ दिखाई दे रहा है और इसके संभावित कलर्स वेरियंट भी सामने आये हैं.
इस रेंडर के अनुसार, Moto G6 Plus में थिन-बेज़ेल डिज़ाइन के साथ ही मैटेलिक बिल्ड भी मौजूद होगा. इसमें एक कर्व्ड ग्लास बैक भी मौजूद हो सकती है. इसे डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ भी देखा गया है. इसके साथ ही इसमें डुअल LED फ़्लैश भी मौजूद हो सकती है. इस रिपोर्ट के अनुसार, इस फ़ोन में सामने की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद हो सकता है.
उम्मीद है कि, Moto G6 Plus में 5.7-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मौजूद हो सकती है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल हो सकता है. यह क़्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर से भी लैस हो सकता है. इसमें 3250mAh की बैटरी भी मौजूद हो सकती है, जो एंड्राइड 8.0 ओरियो पर काम करेगा.