Moto G6, Moto G6 Plus and Moto G6 Play स्मार्टफोन 2160 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस डिस्प्ले ऑफर कर सकता है.
पिछले महीने हुई लीक के मुताबिक मोटो की अगली G-सीरीज के स्मार्टफोंस 18:9 डिस्प्ले के साथ आ सकते हैं और अब एक नई लीक ने भी इस बात की पुष्टि की है. एक डच वेबसाइट, mobielkopen.net ने एचटीएमएल बेंचमार्क टेस्ट के स्क्रीनशॉट पोस्ट से ये संकेत मिलते हैं. अमेज़न इन स्मार्टफोंस पर दे रहा डिस्काउंट
स्क्रीनशॉट के अनुसार, तीनों फोन में 18:9 का एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है, ज्यादा संभावना है कि तीनों फोन 2160 x 1080 के FHD+ रिजॉल्यूशन की पेशकश करेंगे. इसके अलावा, स्क्रीन शॉट्स तीनों फोन के मॉडल के नाम के संकेत भी देते हैं, जो Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि XT1922-1 Moto G6 Play हो सकता है, जबकि Xt1644-1 और XT1824-1 अन्य दो डिवाइस हो सकते हैं. इसके अलावा, Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play के एंड्रॉयड ओरिओ पर चलने की उम्मीद है. साथ ही ये संकेत भी दिये गये हैं कि Moto G6 Play स्नैपड्रैगन 430 एसओसी पर और बाकी के 2 डिवाइस स्नैपड्रैगन 425 एसओसी द्वारा संचालित होगा.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि Moto G5 और G5s को स्नैपड्रैगन 430 एसओसी द्वारा संचालित किया गया है, जबकि Moto G5 Plus और Moto G5s Plus स्नैपड्रैगन 625 एसओसी द्वारा संचालित हैं. यह अभी तक पता नहीं है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोंस का अनावरण कब करेगी.
मोटो को भारत में अपने वर्तमान फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Z2 फोर्स को लॉन्च करने की भी उम्मीद है. ये फोन कंपनी के शैटर-शील्ड डिस्प्ले के साथ आता है, जो इसे टूटने से बचाता है. चूंकि, यह जेड-सीरीज डिवाइसेस का एक हिस्सा है, इसलिए फोन कंपनी के मोटो मॉड्स मॉड्यूलर अटैचमेंट्स के साथ कंपैटिब्ल (संगत) है.
ये फोन 5.5 इंच के एक QHD POLED पैनल से लैस है और यह एक स्नैपड्रैगन 835 SOC द्वारा संचालित है. बैक साइड में 12MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.