Moto G6 स्मार्टफोन TENAA पर दिखा

Updated on 27-Mar-2018
HIGHLIGHTS

Moto G6 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले से लैस हो सकता है।

मोटोरोला के आगामी फोन Moto G6  को चीन की टेलीकॉम्यूनिकेशन ऑथरिटी TENAA पर देखा गया है, जो इस ओर सकंते दे रहा है कि कंपनी Moto G6 स्मार्टफोन को जल्द ही पेश कर सकती है।

TENAA पर ये फोन मॉडल नंबर XT1925-10 के साथ देखा गया है और वेबसाइट ने इस फोन की बैटरी और स्क्रीन साइज के बारे में भी खुलासा किया है। हालांकि इस फोन को लेकर पहले आई कुछ लीक्स की मानें तो ये डिवाइस 2 वेरियंट में आ सकता है, पहला 3GB रैम/32GB स्टोरेज और दूसरा 4GB रैम/64GB स्टोरेज। हां, सभी क्षेत्रों में ये दोनों वेरियंट मॉडल उपलब्ध नहीं होंगे।

होम एप्लायंसेज पर मिल रहे हैं ख़ास डिस्काउंट और EMI ऑफर्स

लीक से सामने आई Moto G6 स्मार्टफोन की तस्वीर से पता चलता है कि इस फोन का कर्व्ड ग्लास पैनल Moto X4 की तरह हो सकता है और ये 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले के साथ आ सकता है। पिछले लीक से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत $240 होगी लेकिन ये बदल भी सकती है। 

इस फोन को लेकर पहले आई लीक्स के मुताबिक,  Moto G6  2160 x 1080 के FHD+ रिजॉल्यूशन की पेशकश करेगा। साथ ही इस फोन में  एंड्रॉयड ओरियो के मौजूद होने की उम्मीद है। 

via

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

Connect On :