Moto G6 and Moto G6 Play Smartphone gets Vodafone VoLTE Support: इस साल की शुरुआत से ही Motorola राडार से बाहर रहा है। हालाँकि मोटोरोला एक ऐसी कंपनी के रूप में जानी जाती है, जो अपने स्मार्टफोंस को जल्दी ही एंड्राइड अपडेट देती है। हालाँकि अभी तक यह कंपनी अपने स्मार्टफोंस में VoLTE को जोड़ने में दिक्कत महसूस कर रही है। इसके अलावा यूजर्स की ओर से मिल रहे ख़राब रेस्पोंस के बाद कंपनी ने अपने स्मार्टफोंस के साथ VoLTE को जोड़ना शुरू करने का निर्णय लिया था। कंपनी ने अब अपने हाल ही में लॉन्च किये गए Moto G6 और Moto G6 Play स्मार्टफोंस में Vodafone VoLTE सपोर्ट को जोड़ दिया है। आपको यह भी बता दें कि कंपनी की ओर से यह पहले ऐसे स्मार्टफोन होने वाले हैं, जो इस सपोर्ट से लैस किये गए हैं। हालाँकि अभी तक एयरटेल और आईडिया के VoLTE को स्मार्टफोंस के साथ नहीं जोड़ा गया है लेकिन ऐसा लग रहा है कि जल्द ही ऐसा भी होने वाला है।
अगर Motorola Moto G6 और Moto G6 Play स्मार्टफोंस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि अप्रैल में कंपनी ने ब्राज़ील में Moto G6, Moto G6 Play और Moto G6 Plus स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था। हालांकि भारत में Moto G6 Plus स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है। Moto G6 में 5.7 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन वाली डिस्प्ले मौजूद है जो एक नई एज-टू-एज डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसे 3D कोर्निंग गोरिला प्रोटेक्शन दिया गया है।
इसके अलावा डिवाइस में 12MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जो कई तरह के मोड्स जैसे पोर्ट्रेट, आर्टिस्टिक ब्लैक एंड वाइट शॉट्स, हिलेरियस फिल्टर्स ऑफर करता है। डिवाइस के फ्रंट पर 16 MP का कैमरा दिया गया है जो लो लाइट मॉड, और LED फ़्लैश के साथ आता है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट और एंड्राइड ओरियो पर लॉन्च किया गया है।
Moto G6 में 3000 mAh की बैटरी मौजूद है और कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में यह पूरा दिन काम कर सकता है। टर्बोपॉवर चार्जर की बदौलत डिवाइस को मिनटों में कई घंटे के लिए चार्ज किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए Moto G6 में फिंगरप्रिंट रीडर के साथ-साथ फेस रेकोग्निशन तकनीक को भी शामिल किया गया है। कंपनी का कहना है कि फिंगरप्रिंट रीडर फोन अनलॉक करने के अलावा आपके अन्य भी कई काम करता है जैसे बैक जाने के लिए स्वाइप लेफ्ट, रीसेंट ऐप्स उपयोग करने के लिए स्वाइप राईट या एक बार टैप कर के होम पर जाया जा सकता है। इस फीचर को मोटो ऐप में जाकर एक्सेस किया जा सकता है।
Moto G6 खासतौर से अमेज़न.इन और भारत में मौजूद मोटो हब स्टोर्स पर उपलब्ध होगा और आप इसे इंडिगो ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। यह डिवाइस 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 13,999 रूपये से शुरू होगी।
Moto G6 Play में 5.7 इंच की मैक्स विजन डिस्प्ले मौजूद है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस में 4000 mAh की बैटरी मौजूद है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 32 घंटे तक चल सकती है। Moto G6 की तरह इस डिवाइस में भी टर्बोपॉवर मौजूद है जिसके ज़रिए मिनटों में यह फोन चार्ज हो सकता है। डिवाइस 1.4 GHz-कोर प्रोसेसर से लैस है जो कंपनी का कहना है ऐप्स, फोटोज आदि एक्सेस करने के लिए अच्छी स्पीड देगा। इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट और एंड्राइड ओरियो पर लॉन्च किया गया है।