Moto G5S Plus की कीमत में हुई कटौती
इस फ़ोन को भारत में Rs. 15,999 की कीमत में पेश किया गया था.
भारत में Moto G5S Plus की कीमत में स्थायी तौर पर कटौती की गई है. कटौती के बाद अब यह फ़ोन Rs. 14,999 की कीमत में उपलब्ध है. इस फ़ोन की कीमत में Rs. 1000 की कटौती की गई है. इस फ़ोन को भारत में Rs. 15,999 की कीमत में पेश किया गया था.
इस फ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो यह डिवाइस 13+13MP डुअल रियर कैमरा से लैस है. साथ ही इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह 4GB रैम के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस फ़ोन में 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले भी मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है. यह गोरिला ग्लास 3 के साथ आती है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफ़ोन है, दोनों स्लॉट्स में 4G सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है. फ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. साथी ही यह एंड्राइड v7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 2.0GHz स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. फ़ोन में 3000mAH की बैटरी भी दी गई है.