Moto G5S और G5S Plus स्मार्टफोन Rs 13,999 और 15,999 की कीमत में भारत में लॉन्च हो चुके हैं. दोनों ही स्मार्टफोन रात 11:59 से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएँगें, जबकि Moto G5S स्मार्टफोन Moto Hub के ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा. Moto G5S Plus लूनर ग्रे और ब्लश गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है वहीं Moto G5S लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है. Moto G5s Plus (Lunar Grey, 64GB), अमेज़न पर 15,999 रूपये में खरीदें
ग्राहकों को लॉन्च के साथ कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जैसे पुराने स्मार्टफोन के एक्सचेंज पर Rs 1,000 का डिस्काउंट, Moto Sports हेडफोंस पर Rs 499 का डिस्काउंट, सभी क्रेडिट कार्ड्स पर नो EMIs, अमेज़न किंडल ऐप पर 80% की छूट (अप टू Rs 300) और रिलायंस जिओ के ग्राहकों को एक्स्ट्रा 4G डाटा. इसके साथ ही कंपनी ने भारत में Moto G5 Plus की कीमत में भी कटौती की है, पहले यह स्मार्टफोन Rs 15,999 की कीमत में लॉन्च हुआ था लेकिन भारत में यह स्मार्टफोन Rs 14,999 की कीमत में उपलब्ध है.
Moto G5S स्मार्टफोन को हाई-ग्रेड एल्युमीनियम द्वारा मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है और यह 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आता है और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन ऑफर करता है. Moto G5S में 3000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा, इस डिवाइस की डिस्प्ले पर नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है.
हार्डवेयर की बात की जाए तो, यह डिवाइस ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे एक हाइब्रिड माइक्रो SD कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा उपलब्ध है जो f/2.0 अपर्चर और सिंगल LED फ़्लैश के साथ आता है, वहीं इसके फ्रंट पर LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेल्फी शूटर मौजूद है.यह फोन एंड्राइड 7.1 नूगा पर चलता है.
Moto G5S Plus स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसका डुअल कैमरा सेटअप है. इस डिवाइस में दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर्स मौजूद हैं, जो होरिजोंटली लगे हुए हैं और यह f/2.0 अपर्चर के साथ आते हैं. इसके डुअल कैमरे का उपयोग आप पोर्ट्रेट के लिए बोकेह इफ़ेक्ट, ब्लैक और वाइट कलर सेलेक्ट करने के लिए और बैकग्राउंड मॉड को बदलने कल इए कर सकते हैं. इसके फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है जो LED फ़्लैश और पैनोरमिक मॉड के साथ आता है.
Moto G5S Plus में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है जो 1920 x 1080 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ आती है. यह हैंडसेट 2.0GHz ओक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज से लैस है जिसे मेमोरी कार्ड द्वारा 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर चलता है और नाईट डिस्प्ले तथा क्विक रिप्लाई जैसे इंटरेस्टिंग फीचर्स के साथ आता है. इस डिवाइस में 3000mAh की बैटरी मौजूद है और यह टर्बो चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है.
कनेक्टिविटी के लिए, यह डिवाइस 4G VoLTE, WiFi, ब्लूटूथ, डुअल-सिम, 3.5mm का ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट ऑफर करता है.
Moto G5s Plus (Lunar Grey, 64GB), अमेज़न पर 15,999 रूपये में खरीदें
Flipkart पर खरीदिए ब्लूटूथ स्पीकर्स केवल Rs 300 में