Moto G54 VS Infinix Note 30: दोनों हैं Powerful! कौन जीत रहा ये Battle?
Motorola ने भारत में अपना latest 5G smartphone लॉन्च कर दिया है। इस Budget Centric स्मार्टफोन को Moto G Series में लॉन्च किया गया है।
Moto G54 5G Price in India की बात करें तो इस फोन को 15999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है।
आज हम Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन के साथ Moto G54 5G स्मार्टफोन की तुलना करके देखने वाले हैं।
Motorola ने भारत में अपना latest 5G smartphone लॉन्च कर दिया है। इस Budget Centric स्मार्टफोन को Moto G Series में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन Moto G54 5G के तौर पर इंडिया के बाजार में लॉन्च हुआ है। Moto G54 5G Price in India की बात करें तो इस फोन को 15999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। हालांकि यह फोन बाजार में कुछ दमदार स्पेक्स के साथ आया है लेकिन बाजार में इसकी ही कीमत में आने वाले कई स्मार्टफोन्स हैं। आज हम Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन के साथ Moto G54 5G स्मार्टफोन की तुलना करके देखने वाले हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में कौन ये Battle जीत रहा है। आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Upcoming Phone: Nokia जल्द ला रहा तगड़ी Battery Life वाला तोडू 5G Smartphone, Fastastic है डिजाइन
Moto G54 5G Price in India
Moto G54 5G स्मार्टफोन को दो अलग अलग रैम और स्टॉरिज मॉडल में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 15999 रुपये है। Moto G54 5G स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 18999 रुपये के पास है।
Moto G54 5G स्मार्टफोन पर आपको कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर मिल रहे हैं। इससे फोन की कीमत कम हो जाती है। सभी ऑफर और डिस्काउंट के बाद फोन की ईफेक्टिव प्राइस घटकर 14499 रुपये रह जाती है। इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत भी 17499 रुपये मात्र ही रह जाती है।
इसके अलावा Motorola ने Jio के साथ साझेदारी भी की है, इसके बाद आपको लगभग 5000 रुपये तक के बेनेफिट दिए जा रहे हैं। फोन को Flipkart से खरीद जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Samsung, Moto को कड़ी टक्कर देने आ रहा Tecno का Unique Foldable Smartphone, Design कर देगा Crazy!
The all-new #motog54 _5G is here with a bang! All set to keep you ahead of the curve. Experience its incredible features as you #GoBeyondSpeed. Grab yours at ₹17,499* (incl. all offers). Sale starts 13th Sept. on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW and at leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) September 6, 2023
Infinix Note 30 5G Price in India
Infinix Note 30 5G Price in India की चर्चा करें तो इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 14999 रुपये के आसपास है। इतना ही नहीं, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल की कीमत 15999 रुपये के आसपास है।
Moto G54 5G Specifications
Moto G54 5G स्मार्टफोन में एक 6.5-इंच की LED डिस्पले मिल रही है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में आपको PANDA Glass मिलता है। इस फोन में MediaTek DImensity 7020 प्रोसेसर मिल रहा है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Moto G54 5G Camera की चर्चा करें तो इस फोन में एक 50MP का OIS कैमरा मिलता है, फोन में एक 8MP का ऑटो फोकस कैमरा है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। फोन को android 13 पर पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें: G20 Summit: अगर इस्तेमाल किया ये Top Class App तो कहीं नहीं आएगी कोई दिक्कत
Infinix Note 30 5G Specifications
फोन में एक 6.78-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्पले मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है। Infinix Note 30 5G Camera को लेकर बात करें तो इस फोन में एक 108MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 2MP का डेप्थ कैमरा और एक AI लेंस भी है। फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी है। इस फोन में एक 5000mAh की बैटरी भी है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
Moto G54 VS Infinix Note 30: कौन जीत रहा ये Battle?
हमने यहाँ देखा है कि Moto G54 5G और Infinix Note 30 5G की कीमत लगभग लगभग एक जैसी ही है। हालांकि Moto G54 5G के टॉप मॉडल की कीमत कुछ ज्यादा है लेकिन डिस्काउंट के बाद फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Moto G54 5G स्मार्टफोन में Infinix Note 30 5G के मुकाबले एक उन्नत प्रोसेसर भी दिया गया है।
हालांकि दोनों ही फोन्स की डिस्पले (Moto G54 VS Infinix Note 30: Display) एक जैसी ही हैं। हालांकि Moto G54 5G स्मार्टफोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए PANDA ग्लास दिया गया है, जो गोरिला ग्लास के जैसा ही है। इसके अलावा Moto G54 5G में एक बड़ी बैटरी मिलती है। हालांकि कैमरा के मामले में Moto G54 VS Infinix Note 30 की रेस में Infinix Note 30 5G आगे निकल जाता है। इस फोन में एक 108MP का धांसू कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें: तोडू फीचर वाले Galaxy A54 और Galaxy A34 पर Huge Discount! देखें New Price
अगर आपका बजट इतना ही है तो आप दोनों ही फोन्स में से किसी भी फोन को खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप latest phones का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको बिना किसी परेशानी के Moto G54 5G के साथ जाना चाहिए। Moto G54 5G को Flipkart पर सेल किया जाने वाला है।
अश्वनी कुमार
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile